बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू की गई गंगा यात्रा के लिए जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां कर रखी हैं. वहीं इस यात्रा को लेकर स्कूली छात्र व छात्राओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. गंगा यात्रा की टीम के स्वागत के लिए मंगलवार सुबह से स्कूली छात्र-छात्राएं हाथों में तख्ती बैनर लेकर खड़े हैं.
इस मौके पर जब ईटीवी भारत ने स्कूली छात्र-छात्राओं से बात की तो उन्होंने बताया कि वह सुबह से यात्रा के स्वागत के लिए खड़े हैं. साथ ही छात्रों ने कहा कि वह डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को भी देखने के लिए खड़े हैं.
बता दें कि बुलंदशहर में गंगा यात्रा 95 किलोमीटर का सफर तय करेगी, जिसमें पांच किलोमीटर का सफर गंगा में नाव और स्ट्रीमर के द्वारा तय होगा, जबकि 90 किलोमीटर का सफर सड़क मार्ग से होगा.
इसे भी पढ़ें- गंगा यात्रा के स्वागत को बुलंदशहर तैयार, मौसम ने बिगाड़ा मिजाज