आगरा: शाहगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ. सूचना पाकर एसपी सिटी, सीओ समेत तमाम फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. हालत को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
इसे भी पढ़ें- पैसों के लेन-देन में दबंगों ने युवक को पीटा
जानें क्या है पूरा मामला
- शाहगंज थाना क्षेत्र का दरगाह कमाल खां हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है और यहां हर वर्ष उर्स पर मेला लगता है.
- इसके लिए यहां एक कमेटी बनाई गई है. कमेटी में शामिल सदस्यों में आठ हिंदू और आठ मुस्लिम हैं.
- दरगाह परिसर में अगले महीने लगने वाले मेले के लिए दोनों पक्ष परिसर की जमीन किराए पर दुकानदारों को देते हैं.
- मंगलवार को दोनों पक्षों में परिसर की जमीन किराए पर देने को लेकर विवाद शुरु हुआ.
- इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ.
- सूचना पाकर आला अधिकारी मौके पर फोर्स के साथ पहुंच गए.
एहतियातन परिसर में पुलिस तैनात कर दी गई है और वीडियो के आधार पर लोग चिन्हित किए जा रहे हैं. मामले में आवाशयक कार्रवाई की जाएगी.
-प्रशांत वर्मा, एसपी सिटी