सांगोद (कोटा). अदालत चौराहे पर बुधवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोर सूने मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर गए. दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात से लोग भी सहम गए. दोपहर बाद वारदात का पता चलने पर पीड़ित ने इसकी सूचना सांगोद थाने में दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का अवलोकन किया.
जानकारी के अनुसार यहां अदालत चौराहा स्थित कॉलोनी निवासी छोटूलाल शर्मा अपने एक बेटे के साथ कोटा पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे. दो बेटे सांगोद में ही अपनी दुकान पर थे वहीं बहु अंतिमा भी अपने पीहर गई थी. ऐसे में घर में कोई नहीं था और घर के मुख्य दरवाजे का ताला लगा हुआ था. दोपहर करीब बारह बजे अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े मकान का मुख्य दरवाजे पर लगा ताला तोड़ा और घर में प्रवेश कर गए.
पढ़ें- अलवर: अवैध बजरी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, 4 ट्रैक्टर जब्त
चोरों ने कमरों पर लगे तालों को भी तोड़ दिया और कमरों में रखे सामानों को अच्छी तरह खंगाला. एक कमरे में रखी आलमारी के दरवाजे को चोरों ने तोड़ दिया तथा उसमें रखे करीब तीस हजार रुपए नकद, गले का हार, झुमकियां व अन्य सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर फरार हो गए. शाम को दुकान से घर लौटे छोटूलाल के बेटे ने दरवाजा खुला देखा तो उसे अनहोनी का शक हुआ. अंदर जाने पर देखा तो कमरे खुले थे वहीं सामान अस्त-व्यस्त हो रहे थे.