कोटा. जिले के मेडिकल कालेज में 150 करोड़ रुपए की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी विंग को बने करीब डेढ़ साल हो गए हैं. लेकिन अभी तक सरकार इसको चालू नहीं कर पाई. मेडिकल कालेज में बनी पांच मंजिला बिल्डिंग और उसमें लगे स्टूमेंट धूल खा रहे हैं. हालांकि इसमें तीन आउट डोर यूनिट चल रही है.
जिसमें मरीजों को भर्ती करने के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वार्डो में भर्ती करना पड़ रहा है. इस संबंध में जब मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि बिल्डिंग बन तो गई, लेकिन अभी तक इसका हैंड ओवर नहीं होने के चलते सरकार से मांगा गया बजट अभी नहीं मिल पाया है. इसमें लाईट, सफाई और रख-रखाव के लिए आने वाले बिल किस आधार पर दिया जाए, यह बड़ी परेशानी बनी हुई है.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में सरकार के पास बजट की परेशानी आ रही है. इसके लिए अभी इसका हैंड ओवर रुका हुआ है. उन्होंने कहा कि इसे चालू होने में थोड़ा समय लग सकता है. साथ ही अधीक्षक ने बताया कि भारत सरकार और राजस्थान सरकार ने 150 करोड़ रुपयए खर्च किए है, जिसके बाद ऐसा तो नहीं हो सकता कि यह चालू ही नहीं हो. उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं.