भोपालगढ़ (जोधपुर). मतोड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत एक व्यक्ति के 300 फुट गहरे कुआं में गिरने की सूचना के बाद एसडीआरएफ की ओर से जोधपुर से टीम भेजकर शव को बाहर निकाला गया.
भोपालगढ़ के एसडीआरएफ कांस्टेबल हरेंद्र जाखड़ ने बताया कि तेजराज सिंह खरोडिया आईपीएस राज्य आपदा प्रतिसाद बल के आदेश पर पुलिस थाना मतोड़ा जिला जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में गहरे कुएं में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना पर कंपनी कमांडर एसडीआरएफ जोधपुर गुलाबाराम ने रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर भिजवाई.
पढ़ें- जोधपुर: तालाब में तैरती मिली RJS की लाश, जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान एसडीआरएफ की टीम में हेड कांस्टेबल रोशनलाल ,कांस्टेबल सुरेंद्र हुड्डा, हीराराम, सुशील कुमार, नथूलाल, हरेन्द्र जाखड़ सहित 10 जवानों ने बंद पड़े कुएं में बिलाई तथा रस्सों की सहायता से 19 वर्षीय सुभाष उर्फ शोभाराम पुत्र पुरखाराम जाति मेघवाल निवासी बापिणी जोधपुर का शव तलाश कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया.