जोधपुर. आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे. आरसीए के अध्यक्ष बनने के बाद वैभव गहलोत के पहली बार शनिवार को अपने गृह नगर जोधपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन पदाधिकारियों तथा नेताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया.
एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए वैभव गहलोत ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आने वाले दिनों में 21 अक्टूबर से जोनवार प्रतियोगिताएं शुरू की जा रही है. जिससे कि शहरी और ग्रामीण सभी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिल सके.
जोधपुर के बरकतुल्लाह स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय आईपीएल मैच करवाने के सवाल पर वैभव गहलोत ने कहा कि आरसीए के पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी एवं सीएम अशोक गहलोत दोनों की इच्छा है कि जोधपुर में मैच हो, इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही आरसीए यहां काम शुरू करेगी.
यह भी पढ़ें- युवक को गिरफ्तार करने पर पुलिस थाने पहुंची महिलाओं ने जमकर काटा बवाल...VIDEO VIRAL
जिससे कि जोधपुर में दोबारा मैच होने का सिलसिला शुरू हो सके. वैभव गहलोत ने कहा कि कई जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पास अपना ग्राउंड है, लेकिन वह रजिस्टर्ड नहीं है. और जिनके पास रजिस्ट्रेशन है, लेकिन ग्राउंड नहीं है. ऐसे जिला क्रिकेट एसोसिएशन के लिए प्रयास किए जाएंगे. ताकि उनका भी रजिस्ट्रेशन हो और उनके पास भी ग्राउंड हो.
वैभव गहलोत ने कहा कि 24 अक्टूबर को बीसीसीआई के चुनाव होने वाले है. उसके बाद 2 नवंबर को एजीएम की मीटिंग भी होगी. उसके बाद आगे की प्लानिंग बनाई जाएगी. इसके साथ ही अंडर-19 की प्रतियोगिता हम जोनल वार शुरू करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सास के मोबाइल चलाने से नाराज बहू ने की बेरहमी से पिटाई...VIDEO VIRAL
ताकि प्रतिभाएं सामने आ सके. वैभव गहलोत अपने परिवार के साथ ओसियां जाएंगे. जहां ओसिया माता के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद पुन: जोधपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उसके बाद शाम को वैभव गहलोत पुन: जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.