भोपालगढ़ (जोधपुर). पंचायत समिति के 6 ग्राम पंचायतों में लॉटरी प्रक्रिया 31 जनवरी को होगा. इसके लिए भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी लॉटरी निकालेंगे.वहीं निर्वाचन अधिकारी की ओर से भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर पंचायती राज संस्थाओं के वार्ड का गठन और पंचायती राज चुनाव में आरक्षण व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर जोधपुर के पत्र में ग्राम पंचायतों के वार्डो का पुनः आरक्षण करना है, जिनमें 1 दिसंबर 2019 और 12 दिसंबर 2019 की विभागीय अधिसूचना के कारण नए वार्ड बने हैं. ऐसे में पूरी ग्राम पंचायत वार्डों का आरक्षण पुनः नियम अनुसार किया जाना है, किंतु नए वार्ड बनने से आरक्षण अप्रभावित हैं, तो भी पुनः आरक्षण की आवश्यकता नहीं है.
यह भी पढ़ें- जोधपुरः चेन स्नेचिंग गिरोह के दोनों आरोपियों को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
साथ ही बताया है कि उन ग्राम पंचायतों में वार्डों का आरक्षण नहीं किया जाना है, जिनमें 1 दिसंबर 2019 और 12 दिसंबर 2019 की विभागीय अधिसूचना से कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. अर्थात ना तो वार्ड नया बना है और ना ही कोई वार्ड कम हुआ.