ETV Bharat / state

ओसियां में शैक्षणिक बाल किशोरी मेले का आयोजन, 500 बालिकाओं ने लिया भाग - jodhpur news

जोधपुर के ओसियां में कस्तूरबा बालिका आवासीय विघालय में मंगलवार को शैक्षणिक बाल किशोरी मेले का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विघालयों कि 500 बालिकाओं ने भाग लिया.

शैक्षणिक बाल किशोरी मेला, Educational child fair
शैक्षणिक बाल किशोरी मेला
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 11:49 PM IST

ओसियां (जोधपुर). बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और उन्हें समृद्ध बनाने के लिए क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विघालय में मंगलवार को शैक्षणिक बाल किशोरी मेले का आयोजन किया गया. जिसमें ब्लॉक के विभिन्न विघालयों कि 500 बालिकाओं ने भाग लिया. मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे स्कूली शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला की ओर किया गया.

ओसियां में शैक्षणिक बाल किशोरी मेले का हुआ आयोजन

इस दौरान मुख्य अतिथियों का साफा पहना और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साखंला ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से बालिकाओं में मेलजोल, परस्पर स्नेह और राष्ट्रीयता के दूरगामी चारित्रिक गुण विकसित होते हैं.

पढ़ें: अलवरः पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 94 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट

प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं और भामाशाह पप्पूराम को मुख्य अतिथि की ओर से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. वहीं मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालिकाओं ने देशभक्ति, बाल कृष्ण के नटखट दृश्य और स्वच्छ भारत अभियान कि झांकी के रंगारंग प्रस्तुत किए.

ओसियां (जोधपुर). बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और उन्हें समृद्ध बनाने के लिए क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विघालय में मंगलवार को शैक्षणिक बाल किशोरी मेले का आयोजन किया गया. जिसमें ब्लॉक के विभिन्न विघालयों कि 500 बालिकाओं ने भाग लिया. मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे स्कूली शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला की ओर किया गया.

ओसियां में शैक्षणिक बाल किशोरी मेले का हुआ आयोजन

इस दौरान मुख्य अतिथियों का साफा पहना और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साखंला ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से बालिकाओं में मेलजोल, परस्पर स्नेह और राष्ट्रीयता के दूरगामी चारित्रिक गुण विकसित होते हैं.

पढ़ें: अलवरः पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 94 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट

प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं और भामाशाह पप्पूराम को मुख्य अतिथि की ओर से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. वहीं मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालिकाओं ने देशभक्ति, बाल कृष्ण के नटखट दृश्य और स्वच्छ भारत अभियान कि झांकी के रंगारंग प्रस्तुत किए.

Intro:ईटीवी भारत न्यूज @ ओसियां
जोधपुर ,राजस्थान।

स्पेशल रिपोर्ट

हेेेडिंग : ओसियां में शैक्षणिक बाल किशोरी मेले का हुआ आयोजन,500 बालिकाओं ने लिया भाग।

जोधपुर के ओसियां में कस्तूरबा बालिका आवासीय विघालय में मंगलवार को शैक्षणिक बाल किशोरी मेले का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न विघालयों कि 500 बालिकाओं ने भाग लिया।मेले में विघार्थियों द्बारा लगाई प्रदर्शनी में विज्ञान व शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े मॉडल रहे आकर्षण का केन्द्र।संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा जोधपुर प्रेमचंद सांखला ने किया प्रदशर्नी का अवलोकन।Body:ओसियां , (जोधपुर) : केन्द्र व राज्य सरकार द्बारा एक तरफ जहां विभिन्न योजनाओं व जागरूकता कार्यक्रम का संचालन कर बालिका शिक्षा को बढावा देने व उन्हें समृद्ध बनाने के लिये विभिन्न प्रयास किये जा रहे है।वही इसी क्रम में जोधपुर के ओसियां में स्थित कस्तुरबा बालिका आवासीय विघालय में मंगलवार को शैक्षणिक बाल किशोरी मेले का आयोजन किया गया,मेले में ओसियां ब्लॉक के विभिन्न विघालयों कि 500 बालिकाओं ने भाग लिया।मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा जोधपुर प्रेमचंद सांखला द्बारा मां सरस्वती कि प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती वंदना के साथ किया गया।इससे पूर्व मुख्य अतिथियों का साफा पहनाकर एंव माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि साखंला ने विघार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से बालिकाओं में मेलजोल, परस्पर स्नेह व राष्ट्रीयता के दूरगामी चारित्रिक गुण विकसित होते है।ओसियां सिविल मजिस्ट्रेट सिद्बार्थ सांदू ने कहा कि वतर्मान युग में बच्चों में कोशल विकास व वैज्ञानिकवाद अविष्कार रहित शिक्षा कि जरूरत है,जिससे उनमें अधिगम प्रक्रिया सशक्त होती है।

मेले में लगाई गई स्टॉल व प्रदर्शनी रही आकर्षण का केन्द्र :
शैक्षणिक बाल किशोरी मेले में बालिकाओं द्बारा विज्ञान,संचार व तकनीकी शिक्षा से सबंधित बनाये गये मॉडल एंव प्रदर्शनी के दौरान मन कि बात,फोन घुमाओ सहायता पाओ,तिरंदाजी,समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी,खेल व्यायाम, एटीएम, रक्षा प्रदर्शन,इमरजेंसी व वैज्ञानिक प्रद्बतियों से सबंधित लगाई गई स्टॉल आकर्षण का केन्द्र रही।वही प्रदर्शनी में प्रथम ,द्बितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं व भामाशाह पप्पूराम को मुख्य अतिथि द्बारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।Conclusion:शिक्षा व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन :

कस्तूरबा बालिका आवासीय विघालय में आयोजित शैक्षणिक बाल किशोरी मेले में संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा जोधपुर प्रेमचंद सांखला,मजिस्ट्रेट सिद्बार्थ सांदू,तहसीलदार रामेश्वर छाबा,बीडीओ महेश चौधरी, सीबीईओ हरिराम चौधरी,प्रमुख शिक्षाविदों एंव अभिभावकों ने बालिकाओं द्बारा बनाये गये मॉडल व प्रदर्शनी के दौरान लगाई गई स्टॉल का अवलोकन कर बालिकाओं कि जमकर सराहना कि।एक तरफ जहां प्रधानाध्यापिका प्रियंका सोनी ने मेले के दौरान विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया,तो वही दूसरी तरफ बालिकाओं ने अधिकारियों एंव अभिभावकों से शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े प्रशन पूछे,जिससे सभी का जोश व आनंद देखते ही बन रहा था।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति :

शैक्षणिक मेले के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालिकाओं ने देशभक्ति,बाल कृष्ण के नटखट द्बश्य एंव स्वच्छ भारत अभियान कि झांकी कि रंगारंग प्रस्तुति देकर
पण्डाल में मौजूद सभी मेहमानों का मन मोह लिया,तो वही मेहमानों ने तालियों कि गडगड़ाहट से बालिकाओं का हौसला अफजाई किया।


मेले में ये रहे मौजूद :

इस दौरान मेले में संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा जोधपुर
प्रेमचंद्र साखंला,सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्बार्थ सांदू, तहसीलदार रामेश्वर छाबा,बीडीओ महेश चौधरी, सीबीईओ हरिराम चौधरी,एसीबीईओ सुरजीतसिंह,पीईओ भैरूसागर बंशीलाल जाखड़,,केजीबीवी प्रधानाध्यापिका प्रियंका सोनी,एमआईएस प्रतापराम चौधरी,भीयाराम, भंवरदान ,चम्पालाल, संजय भारद्बाज,अर्जुन चौधरी, किशोरसिंह, रतनाराम, सुगनाराम, कनिष्ठ लिपिक शॉलिनी चांडक, अध्यापिका रचना चौधरी,वीणा,सुमन शर्मा, दुर्गा राजपुरोहित,नम्रता शर्मा सहित अभिभावक व विघार्थी मौजूद थे।

विजुअल : 1.शैक्षणिक बाल किशोरी मेले का व प्रदर्शनी के विडियो।
2.बाइट : प्रेमचंद साखंला,संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा (जोधपुर)।

ईटीवी भारत के लिये जोधपुर के ओसियां से जगदीश विश्नोई कि यह खास रिपोर्ट।

सर न्यूज के विजुअल में एंकर से वोईस ओवर जरूर करवाना जी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.