ETV Bharat / state

झुंझुनूं: नगर निकाय चुनावों के नामांकन का दूसरा दिन - Municipal elections

झुंझुनूं के पिलानी में नगरपालिका चुनाव को लेकर दूसरे दिन शनिवार को कुल 10 आवेदकों के 11 आवेदन प्राप्त हुए. वहीं, 3 नवम्बर को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा और 4 नवम्बर को आवेदन लिये जाएंगे.

jhunjhnu latest news, सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा चौधरी
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 11:55 PM IST

पिलानी (झुंझुनूं). पिलानी नगरपालिका में चुनावों को लेकर अब सरगर्मिया तेज हो गई है. नगर निकाय चुनावों के नामांकन का शनिवार को दूसरा दिन रहा. नामांकन के दूसरे दिन कुल 10 आवेदकों के 11 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें वार्ड 2 से दो आवेदन, वार्ड 8 से एक आवेदन, वार्ड 12 से एक आवेदन, वार्ड 18 से एक आवेदन, वार्ड 19 से एक आवेदन, वार्ड 23 से एक आवेदन और वार्ड 27 से 3 आवेदन प्राप्त हुए है. जबकि वार्ड 35 से एक आवेदन मिला है.

पिलानी में नगरपालिका चुनाव को लेकर नामांकन का दूसरा दिन

बता दे कि सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा चौधरी ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन 10 आवेदकों के 11 आवेदन प्राप्त हुए है. 3 नवम्बर को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा और 4 नवम्बर को आवेदन लिये जाएंगे. आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर है.

पढ़ें- कार्तिक में कैसा ये मौसम : जैसलमेर में गिरे चने के आकार के ओले और बाड़मेर-बीकानेर में बूंदाबांदी

दूसरे दिन ये आए है आवेदन

दूसरे दिन कुल 10 आवदेको को 11 आवेदन आए है. इनमें वार्ड 2 से सुमन एवं नरेंद्र, वार्ड 8 से हरीश, वार्ड 12 से किशनलाल, वार्ड 18 से गोपीराम, वार्ड 19 से गोपीराम, वार्ड 23 से शिवराज, वार्ड 27 से अशोक चेजारा, ओमप्रकाश व सुरेश भास्कर, वार्ड 35 से सावित्री सैनी ने नामांकन भरा है.

पिलानी (झुंझुनूं). पिलानी नगरपालिका में चुनावों को लेकर अब सरगर्मिया तेज हो गई है. नगर निकाय चुनावों के नामांकन का शनिवार को दूसरा दिन रहा. नामांकन के दूसरे दिन कुल 10 आवेदकों के 11 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें वार्ड 2 से दो आवेदन, वार्ड 8 से एक आवेदन, वार्ड 12 से एक आवेदन, वार्ड 18 से एक आवेदन, वार्ड 19 से एक आवेदन, वार्ड 23 से एक आवेदन और वार्ड 27 से 3 आवेदन प्राप्त हुए है. जबकि वार्ड 35 से एक आवेदन मिला है.

पिलानी में नगरपालिका चुनाव को लेकर नामांकन का दूसरा दिन

बता दे कि सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा चौधरी ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन 10 आवेदकों के 11 आवेदन प्राप्त हुए है. 3 नवम्बर को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा और 4 नवम्बर को आवेदन लिये जाएंगे. आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर है.

पढ़ें- कार्तिक में कैसा ये मौसम : जैसलमेर में गिरे चने के आकार के ओले और बाड़मेर-बीकानेर में बूंदाबांदी

दूसरे दिन ये आए है आवेदन

दूसरे दिन कुल 10 आवदेको को 11 आवेदन आए है. इनमें वार्ड 2 से सुमन एवं नरेंद्र, वार्ड 8 से हरीश, वार्ड 12 से किशनलाल, वार्ड 18 से गोपीराम, वार्ड 19 से गोपीराम, वार्ड 23 से शिवराज, वार्ड 27 से अशोक चेजारा, ओमप्रकाश व सुरेश भास्कर, वार्ड 35 से सावित्री सैनी ने नामांकन भरा है.

Intro:नगर निकाय चुनावो के नामांकन का दूसरा दिन
पिलानी नगरपालिका चुनाव 2019 में दूसरे दिन आए 11 आवेदन
पिलानी/झुंझुनूं।
‍पिलानी नगरपालिका चुनावों को लेकर अब सरगर्मिया तेज हो गई है। नगर निकाय चुनावों के नामांकन का आज दूसरा दिन रहा। नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को कुल 10 आवेदको के 11 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें वार्ड 2 से दो आवेदन, वार्ड 8 से एक आवेदन, वार्ड 12 से एक आवेदन, वार्ड 18 से एक आवेदन, वार्ड 19 से एक आवेदन, वार्ड 23 से एक आवेदन तथा वार्ड 27 से 3 आवेदन प्राप्त्‍ हुए है। जबकि वार्ड 35 से एक आवेदन मिला है।

Body:बता दे कि सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा चौधरी ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन 10 आवेदको के 11 आवेदन प्राप्त हुए है। 3 नवम्बर को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा तथा 4 नवम्बर को आवेदन लिये जाएंगे। आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर है।

दूसरे दिन ये आए है आवेदन
दूसरे दिन कुल 10 आवदेको को 11 आवेदन आए है। इनमें वार्ड 2 से सुमन एवं नरेंद्र, वार्ड 8 से हरीश, वार्ड 12 से किशनलाल, वार्ड 18 से गोपीराम, वार्ड 19 से गोपीराम, वार्ड 23 से शिवराज, वार्ड 27 से अशोक चेजारा, ओमप्रकाश व सुरेश भास्कर, वार्ड 35 से सावित्री सैनी ने नामांकन भरा है।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.