झालावाड़. गहलोत सरकार में मंत्री रमेश मीणा ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर तंज कसते हुए कहा कि वो विधानसभा में तो दिखती नहीं है, इसलिए मैं उनको देखने झालावाड़ आया लेकिन यहां भी नहीं हैं. वो तो सिर्फ अखबारों में ही दिखती है.
राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और झालावाड़ के प्रभारी मंत्री रमेश मीना शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत झालावाड़ में थे जहाँ शुक्रवार को उन्होंने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने वसुंधरा राजे पर तंज कसते हुए कहा कि वसुंधरा राजे विधानसभा में तो दिखती है, इसलिए मैंने सोचा झालावाड़ की विधायक है तो झालावाड़ में ही दिखती होगी तो मैं यहां भी आ गया. लेकिन, वो तो यहां भी नजर नहीं आ रही है. वो तो सिर्फ अखबारों में नजर आती है और वह भी इसलिए क्योंकि वो विपक्ष में है इसलिए कुछ न कुछ बोलती रहती है.
पढ़ें- जयपुर: बस्सी उपखंड के 53 पंचायतों की निकली लॉटरी
बता दें कि वसुंधरा राजे ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ट्विटर से हमला बोलते हुए कहा था की कांग्रेस सरकार आज अपना 1 वर्ष पूर्ण होने पर कथित जश्न मना रही है लेकिन यह जश्न सुशासन का नहीं बल्कि हर मोर्चे पर विफल कांग्रेस सरकार के कुशासन का जश्न है. जिनके लगभग सारे वादे आज प्रदेश की जनता के साथ छलावा ही साबित हुए हैं.
ऐसे में प्रभारी मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे सरकार ने धरातल पर काम किए नहीं इसीलिए जनता ने उन्हें आईना दिखा दिया और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बना दी.