जयपुर. राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में स्थित बाल सुधार गृह में पुलिस के जवानों की ओर से बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट की घटना 19 जनवरी की बताई जा रही है. जहां बाल सुधार गृह के अधीक्षक प्रकाश ने ट्यूबलाइट टूटने पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस को सूचना दी. जिसमें कहा गया कि कुछ बाल अपचारी बाल सुधार गृह से भागने की फिराक में है.
इस पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस के जवान और एसीपी आदर्शनगर पुष्पेंद्र सिंह 15 से 20 जवानों के साथ बाल सुधार गृह पहुंचे. जहां उन्होंने बाल सुधार गृह में लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद करवा कर बच्चों को अधीक्षक प्रकाश और काउंसलर आमिर के सामने पीटने का आदेश दिया. एसीपी पुष्पेंद्र सिंह के आदेश पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस के जवानों ने छोटे बच्चों को गाली गलौज के साथ लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया.
पढ़ें- टिड्डी अटैक V/S स्कूली बच्चे...टिड्डियों को भगाकर ही माने
इस पूरी घटना की जानकारी मिलने पर बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने संज्ञान लिया और एक जांच कमेटी का गठन किया, जिसकी रिपोर्ट 3 फरवरी को आनी है. मगर इस पूरी घटना से ट्रांसपोर्ट नगर थाने का पुलिसिया अंदाज और एसीपी की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.