जयपुर. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में लोक अदालत को आयोजन किया गया. जिसमें कुल 52 हजार 939 मुकदमों का राजीनामे से निस्तारण किया गया.
वहीं करीब चार अरब रुपए की राशि के अवार्ड जारी किए गए. निस्तारित हुए मामलों में 43 हजार 848 लंबित प्रकरण और करीब नौ हजार मामले प्रि-लिटिगेशन के शामिल हैं. प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में तीन और जोधपुर पीठ में दो बैंचों सहित प्रदेश में कुल 814 बैंचों का गठन किया गया.
पढ़ें- खबर का असरः जयपुर ननि में नि:शुल्क सर्विस फॉर्म की व्यवस्था दोबारा शुरू
जिसके समक्ष करीब दो लाख 70 हजार मुकदमों को सूचीबद्ध किया गया. वहीं, उन्होंने बताया कि राजीनामा हुए मामलों में दीवानी, राजस्व, श्रम, एमएसीटी, फैमिली, बीमा और रोडवेज के मुकदमें शामिल हैं.