ETV Bharat / state

JLF 2023 के वक्ताओं की फाइनल लिस्ट जारी, सांसद थरूर और वरुण गांधी का नाम भी शामिल - जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की गेस्ट लिस्ट

शब्दों की ताकत का जश्न मनाने वाले आइकोनिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 19 से 23 जनवरी 2023 को किया जायेगा (Jaipur Literature Festival 2023). साहित्य के इस महाउत्सव में साहित्य, कला, स्वास्थ्य, राजनीति जैसे तमाम विषयों पर गहरी समझ रखने वाली शख्सियतें शामिल होंगी. JLF की फाइनल लिस्ट जारी हो गई है.

Jaipur Literature Festival 2023
Jaipur Literature Festival 2023
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 9:36 AM IST

जयपुर. राजधानी में सजन वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 का मंच कई नामचीन हस्तियों की मौजूदगी से महकेगा (Jaipur Literature Festival 2023). हर बार की तरह अपने अपने क्षेत्र के मंझे हुए खिलाड़ी इसमें शिरकत करेंगे. गेस्ट लिस्ट फाइनल कर दी गई है. जिसमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर और भाजपा सांसद वरुण गांधी के अलावा जावेद अख्तर, बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. इसका आयोजन 19 से 23 जनवरी के बीच आमेर के होटल क्लार्क्स में होगा.

अंतिम सूची में शुमार नाम- जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की गेस्ट लिस्ट के फाइनल ड्राफ़्ट में शामिल नामों में लेखक अक्षय मुकुल, लेखिका अलका सरावगी, लेखिका अमिया श्रीनिवासन, प्रकाशक आनंदा देवी, पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता कैरलाइन एल्किन्स, अकादमिक डेविड वेनग्रोव, विजुअल आर्टिस्ट दयानिता सिंह, लोक सभा सदस्य फिरोज वरुण गाँधी, भारतीय संत और प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता गौर गोपाल दास, बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, पटकथाकार, गीतकार और कवि जावेद अख्तर, लेखक जोनाथन फ्रीडलैंड, द गार्जियन के पुरस्कृत संवाददाता ल्यूक हार्डिंग, लेखिका मरयम अस्लानी, लेखिका मर्लिन शेल्ड्रेक, cult.fit के सीईओ मुकेश बंसल और इनफ़ोसिस के सह-संस्थापक और अध्यक्ष नंदन निलेकनी प्रमुख हैं.

इसी फेहरिस्त में शामिल अन्य वक्ताओं में बहुप्रशंसित फिल्मकार ओनेर, लेखक ऑर्लैंडो फिग, लेखक पी साईनाथ, साहित्य अकादमी गोल्डन जुबली अवार्ड और जेएलएफ महाकवि कन्हैया लाल सेठिया अवार्ड से सम्मानित रंजीत होस्कोटे, लेखिका रुथ हैरिस, लेखक संजीव सान्याल, लेखक और सीनियर एडवोकेट सौरभ किरपाल, लेखक और राजनेता शशि थरूर, लेखक सिद्धार्थ मुखर्जी, इंटरनेशनल बेस्टसेलिंग लेखक साइमन सेबग मोंटेफिओरे, लेखक सुमित समोस, लेखक टोबी वाल्श, दुनिया के प्रसिद्ध आर्ट म्यूजियम V&A के डायरेक्टर त्रिस्तम हंट, भारत की मशहूर पॉप सिंगर उषा उथुप, लेखिका विद्या कृष्णन, राजनीतिक वैज्ञानिक यस्चा मौंक और जेसीबी पुरस्कार विजेता उपन्यास की अनुवादक बारां फारूकी जैसे नाम भी हैं. फेस्टिवल में कुछ पुरस्कृत इतिहासकार भी शामिल होंगे, जिनमें प्रमुख रूप से टॉम होलैंड, एलेक्स वोन तुन्ज़ेलमन, डेविड ओलुसोगा, एडवर्ड चांसलर और कैटी हेसेल हैं.

पढ़ें-जयपुर के जेएलएफ में नहीं पहुंच पाए थे सलमान रुश्दी, तब 2012 में डर गई थी कांग्रेस सरकार

पिछली लिस्ट में शामिल प्रतिष्ठित नामों से पुर्तगाली लेखिका एना फिलोमेना अमारल, मशहूर पत्रकार, लेखक और अनुवादक अरुनाव सिन्हा, साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित अरुणा चक्रवर्ती, लेखिका और अनुवादक मनीषा चौधरी, पद्मभूषण सम्मानित मृदुल कीर्ति और भूतपूर्व राजनयिक और दुबई और मिस्र में भारत के राजदूत नवदीप सूरी के नाम हैं.

साहित्य के साथ संगीत और जायका- ‘देश के बड़े साहित्यिक मंच ’ में शामिल होने वाले श्रोताओं के लिए वर्ष 2023 का संस्करण साहित्य, संवाद, संगीत, कला, स्थानीय व्यंजन और हस्तशिल्प की नायाब वस्तुओं की बहार लेकर आने वाला है.भाषा की अभिन्न एकता का जश्न मनाने वाला यह फेस्टिवल अपने 5 वेन्यू पर 250 से अधिक वक्ताओं की मेजबानी के लिए तैयार है, जो देश-विदेश की अनेकों भाषाओँ का प्रतिनिधित्व करेंगे.

जयपुर. राजधानी में सजन वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 का मंच कई नामचीन हस्तियों की मौजूदगी से महकेगा (Jaipur Literature Festival 2023). हर बार की तरह अपने अपने क्षेत्र के मंझे हुए खिलाड़ी इसमें शिरकत करेंगे. गेस्ट लिस्ट फाइनल कर दी गई है. जिसमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर और भाजपा सांसद वरुण गांधी के अलावा जावेद अख्तर, बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. इसका आयोजन 19 से 23 जनवरी के बीच आमेर के होटल क्लार्क्स में होगा.

अंतिम सूची में शुमार नाम- जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की गेस्ट लिस्ट के फाइनल ड्राफ़्ट में शामिल नामों में लेखक अक्षय मुकुल, लेखिका अलका सरावगी, लेखिका अमिया श्रीनिवासन, प्रकाशक आनंदा देवी, पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता कैरलाइन एल्किन्स, अकादमिक डेविड वेनग्रोव, विजुअल आर्टिस्ट दयानिता सिंह, लोक सभा सदस्य फिरोज वरुण गाँधी, भारतीय संत और प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता गौर गोपाल दास, बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, पटकथाकार, गीतकार और कवि जावेद अख्तर, लेखक जोनाथन फ्रीडलैंड, द गार्जियन के पुरस्कृत संवाददाता ल्यूक हार्डिंग, लेखिका मरयम अस्लानी, लेखिका मर्लिन शेल्ड्रेक, cult.fit के सीईओ मुकेश बंसल और इनफ़ोसिस के सह-संस्थापक और अध्यक्ष नंदन निलेकनी प्रमुख हैं.

इसी फेहरिस्त में शामिल अन्य वक्ताओं में बहुप्रशंसित फिल्मकार ओनेर, लेखक ऑर्लैंडो फिग, लेखक पी साईनाथ, साहित्य अकादमी गोल्डन जुबली अवार्ड और जेएलएफ महाकवि कन्हैया लाल सेठिया अवार्ड से सम्मानित रंजीत होस्कोटे, लेखिका रुथ हैरिस, लेखक संजीव सान्याल, लेखक और सीनियर एडवोकेट सौरभ किरपाल, लेखक और राजनेता शशि थरूर, लेखक सिद्धार्थ मुखर्जी, इंटरनेशनल बेस्टसेलिंग लेखक साइमन सेबग मोंटेफिओरे, लेखक सुमित समोस, लेखक टोबी वाल्श, दुनिया के प्रसिद्ध आर्ट म्यूजियम V&A के डायरेक्टर त्रिस्तम हंट, भारत की मशहूर पॉप सिंगर उषा उथुप, लेखिका विद्या कृष्णन, राजनीतिक वैज्ञानिक यस्चा मौंक और जेसीबी पुरस्कार विजेता उपन्यास की अनुवादक बारां फारूकी जैसे नाम भी हैं. फेस्टिवल में कुछ पुरस्कृत इतिहासकार भी शामिल होंगे, जिनमें प्रमुख रूप से टॉम होलैंड, एलेक्स वोन तुन्ज़ेलमन, डेविड ओलुसोगा, एडवर्ड चांसलर और कैटी हेसेल हैं.

पढ़ें-जयपुर के जेएलएफ में नहीं पहुंच पाए थे सलमान रुश्दी, तब 2012 में डर गई थी कांग्रेस सरकार

पिछली लिस्ट में शामिल प्रतिष्ठित नामों से पुर्तगाली लेखिका एना फिलोमेना अमारल, मशहूर पत्रकार, लेखक और अनुवादक अरुनाव सिन्हा, साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित अरुणा चक्रवर्ती, लेखिका और अनुवादक मनीषा चौधरी, पद्मभूषण सम्मानित मृदुल कीर्ति और भूतपूर्व राजनयिक और दुबई और मिस्र में भारत के राजदूत नवदीप सूरी के नाम हैं.

साहित्य के साथ संगीत और जायका- ‘देश के बड़े साहित्यिक मंच ’ में शामिल होने वाले श्रोताओं के लिए वर्ष 2023 का संस्करण साहित्य, संवाद, संगीत, कला, स्थानीय व्यंजन और हस्तशिल्प की नायाब वस्तुओं की बहार लेकर आने वाला है.भाषा की अभिन्न एकता का जश्न मनाने वाला यह फेस्टिवल अपने 5 वेन्यू पर 250 से अधिक वक्ताओं की मेजबानी के लिए तैयार है, जो देश-विदेश की अनेकों भाषाओँ का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.