जयपुर. राजस्थान रोडवेज की शाहपुरा डिपो में एक AAO की ओर से परिचालक को उसके पसंदीदा रूट पर लगाने के लिए एक हजार की रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, वायरल वीडियो अब रोडवेज मुख्यालय के अधिकारियों तक भी पहुंच गया है.
जानकारी के अनुसार हरिद्वार रोड पर लगाने के लिए अधिकारी ने परिचालक से एक हजार रुपए की मांग की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद अभी तक संबंधित आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पढ़ें- बाड़मेरः अनियंत्रित टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौके पर ही मौत
वहीं, जब ईटीवी भारत ने राजस्थान रोडवेज के अधिकारियों से इस मामले पर बात करना चाही तो अधिकारियों ने किसी भी बात का जवाब नहीं दिया. सूत्रों के अनुसार AAO का नाम महावीर बुनकर है.