कोटपूतली (जयपुर). कस्बे में रक्तमणि कार्यक्रम का चौथा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. रक्तमणि वो कार्यक्रम है जिसके तहत कोटपूतली के राजकीय BDM अस्पताल में रोजाना कम से कम एक यूनिट रक्त दान करवाया जाता है. हालांकि बीते एक साल में रोजाना लगभग 2 यूनिट रक्तदाताओं से हासिल किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर, चौमूं विधायक रामलाल शर्मा और बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी रहे. वक्ताओं ने रक्तदान को महादान बताते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान की अपील की. कार्यक्रम में पिछले एक साल में रक्तदान करने वाले 700 दाताओं का सम्मान किया गया.
पढे़ं- स्पेशल : पुरी में जब जगन्नाथ के पट हो जाते हैं बंद तो यहां खुलते हैं...
रक्तमणि कार्यक्रम में कोटपूतली आये युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. बता दें 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस यानी 17 सितंबर को रक्तमणि कार्यक्रम शुरू किया गया था. कोशिश थी कि कोटपूतली क्षेत्र में जरूरतमंदों को समय पर रक्त की आपूर्ति की जा सके. रक्तमणि कार्यक्रम के संयोजक और बीजेपी विधानसभा प्रभारी मुकेश गोयल के मुताबिक बीते 4 वर्षों में रक्तदान का ये कार्यक्रम और इससे जुड़े कार्यकर्ताओं ने मील के कई पत्थर स्थापित कर दिए हैं.