ETV Bharat / state

डूंगरपुरः दिल में छेद होने से साढ़े 3 माह तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा लावारिस नवजात, मौत - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर में एक मां ने अपने बच्चे को जन्म लेते ही लावारिस छोड़ दिया. वहीं चाइल्ड हेल्प लाइन ने नवजात को रेस्क्यू किया और जिला अस्पताल में उसका इलाज करवाया. बाद में नवजात की डूंगरपुर शिशुगृह में देखभाल की जा रही थी. इलाज के दौरान पता चला कि शिशु के दिल में छेद है. इसी बीच शुक्रवार को नवजात ने दम तोड़ दिया.

नवजात की मौत, unborn newborn battling between life and death
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 1:55 PM IST

डूंगरपुर. जिले में ममता को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां कुछ समय पूर्व एक मां ने अपने बच्चे को जन्म लेते ही लावारिस छोड़ दिया था. वहीं शिशु गृह ने बच्चे को आसरा दिया. करीब साढ़े तीन माह तक नवजात दिल में छेद की गंभीर बीमारी से जिंदगी और मौत से जूझता रहा और आखिरकार शुक्रवार को नवजात ने दम तोड़ दिया.

जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा लावारिस नवजात, हो गई मौत

यह घटना डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को जिला अस्पताल से कुछ दूर एक सोनोग्राफी सेंटर के पीछे सीढ़ियों पर एक नवजात बालक लावारिस हालत में मिला था. इसके बाद पुलिस, चाइल्ड हेल्प लाइन ने नवजात को रेस्क्यू किया और जिला अस्पताल में इलाज करवाया गया. बाद में नवजात की डूंगरपुर शिशु गृह में देखभाल की जा रही थी.

यह भी पढ़ें : खास रिपोर्ट : पुष्कर मेला 2019 - धोरों पर दिखने लगी लोक संस्कृति की झलक, पधार रहे 'पावणे'

इलाज के दौरान ही नवजात के दिल में छेद के बारे में पता चला था. जिस पर डॉक्टर की सलाह पर उसे उदयपुर अस्पताल ले जाया गया था. नवजात के इको टेस्ट में हार्ट में 3 छेद होने के बारे में बताया गया. ऐसे में नवजात का उदयपुर के अलग-अलग अस्पतालों से इलाज चलता रहा.

पढ़ेः टोल पर टकराव : भाजपा नेताओं के विरोध पर राज्य सरकार का बयान, कहा - केंद्र में निजी वाहनों को टोल शुल्क में छूट नहीं तो स्टेट में क्यों?

डॉक्टर ने नवजात के हार्ट के ऑपरेशन की बात कही और दिवाली के बाद ऑपरेशन होना था, इसलिए दिवाली से पहले ही उसे छुट्टी दी गई थी. जिस पर उसे वापस डूंगरपुर शिशु गृह में रखा गया. वहीं शुक्रवार सुबह नवजात बालक की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. जिस पर उसे डूंगरपुर अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इसके बाद नवजात बालक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मामले में कोतवाली पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डूंगरपुर. जिले में ममता को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां कुछ समय पूर्व एक मां ने अपने बच्चे को जन्म लेते ही लावारिस छोड़ दिया था. वहीं शिशु गृह ने बच्चे को आसरा दिया. करीब साढ़े तीन माह तक नवजात दिल में छेद की गंभीर बीमारी से जिंदगी और मौत से जूझता रहा और आखिरकार शुक्रवार को नवजात ने दम तोड़ दिया.

जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा लावारिस नवजात, हो गई मौत

यह घटना डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को जिला अस्पताल से कुछ दूर एक सोनोग्राफी सेंटर के पीछे सीढ़ियों पर एक नवजात बालक लावारिस हालत में मिला था. इसके बाद पुलिस, चाइल्ड हेल्प लाइन ने नवजात को रेस्क्यू किया और जिला अस्पताल में इलाज करवाया गया. बाद में नवजात की डूंगरपुर शिशु गृह में देखभाल की जा रही थी.

यह भी पढ़ें : खास रिपोर्ट : पुष्कर मेला 2019 - धोरों पर दिखने लगी लोक संस्कृति की झलक, पधार रहे 'पावणे'

इलाज के दौरान ही नवजात के दिल में छेद के बारे में पता चला था. जिस पर डॉक्टर की सलाह पर उसे उदयपुर अस्पताल ले जाया गया था. नवजात के इको टेस्ट में हार्ट में 3 छेद होने के बारे में बताया गया. ऐसे में नवजात का उदयपुर के अलग-अलग अस्पतालों से इलाज चलता रहा.

पढ़ेः टोल पर टकराव : भाजपा नेताओं के विरोध पर राज्य सरकार का बयान, कहा - केंद्र में निजी वाहनों को टोल शुल्क में छूट नहीं तो स्टेट में क्यों?

डॉक्टर ने नवजात के हार्ट के ऑपरेशन की बात कही और दिवाली के बाद ऑपरेशन होना था, इसलिए दिवाली से पहले ही उसे छुट्टी दी गई थी. जिस पर उसे वापस डूंगरपुर शिशु गृह में रखा गया. वहीं शुक्रवार सुबह नवजात बालक की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. जिस पर उसे डूंगरपुर अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इसके बाद नवजात बालक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मामले में कोतवाली पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Intro:डूंगरपुर। जन्म लेते ही मॉ ने मरने के लिए लावारिस छोड़ दिया तो शिशु गृह में आसरा मिला। इसके बाद भी किस्मत ने साथ नहीं दिया और साढ़े तीन माह तक हार्ट में छेद की गंभीर बीमारी से जिंदगी और मौत से नवजात जूझता रहा और आखिरकार शुक्रवार को नवजात ने दम तोड़ दिया।


Body:यह घटना डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को जिला अस्पताल से कुछ दूर एक सोनोग्राफी सेंटर के पीछे सीढ़ियों पर एक नवजात बालक लावारिस हालात में मिला था। इसके बाद पुलिस, चाइल्ड लाइन ने नवजात को रेस्कयू किया और जिला अस्पताल में इलाज करवाया गया। इसके बाद नवजात की डूंगरपुर शिशुगृह में देखभाल की जा रही थी।
इलाज के दौरान ही नवजात के हार्ट में छेद के बारे में पता चला, जिस पर डॉक्टर की सलाह पर उसे उदयपुर अस्पताल ले गए। नवजात के इको टेस्ट में हार्ट में 3 छेद होने के बारे में बताया। ऐसे में नवजात का उदयपुर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चलता रहा। डॉक्टर ने नवजात के हार्ट के ऑपरेशन की बात कही और दिवाली के बाद ऑपरेशन होना था, इसलिए दिवाली से पहले ही उसे छुट्टी दी गई थी। जिस पर उसे वापस डूंगरपुर शिशु गृह में रखा गया था। शुक्रवार सुबह नवजात बालक की तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिस पर उसे डूंगरपुर अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद नवजात बालक के शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। मामले में कोतवाली पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बाईट- अशोक शर्मा, सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग डूंगरपुर।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.