धौलपुर. जिला मुख्यालय स्थित गुलाब बाग चौराहे पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा रहे. इस कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना पर नाटक कर लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरुक किया गया.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि सड़कों पर वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखें. बाइक चालक हेलमेट का प्रयोग करें. उसके साथ गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और प्रदूषण कार्ड रखना अनिवार्य है, जिससे सड़क नियमों का सही से पालन हो सके. फोर व्हीलर वाहन चालते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें. जिले में सड़क हादसों में काफी इजाफा हो रहा है, जिसका कारण वाहन चालते समय लापरवाही है.
यह भी पढ़ें. धौलपुर: सब्जी मंडी में अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों का माल राख
वहीं, जिला कलेक्टर ने कहा कि गाड़ी ड्राइव करते समय मोबाइल पर बात करना भी सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है. तेज रफ्तार और बिना जजमेंट के गाड़ी को ओवरटेक करना जीवन पर भारी पड़ता है. जिले में पिछले एक साल में सड़क हादसों में करीब 160 से अधिक लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं. सड़क हादसों से बचने के लिए समाज के हर गाड़ी चालाक को सावधानी रखनी होगी.
कार्यक्रम में सड़क हादसों को लेकर नाटक मंचन भी किया गया. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.