चित्तौड़गढ़. प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो और सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से एक लक्ष्य 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' पर मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. स्थानीय गोरा बादल स्टेडियम में आयोजित डिजिटल प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन शनिवार को सांसद सीपी जोशी ने किया.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: पेट्रोल पम्प पर तोड़-फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को भेजा गया जेल
प्रदर्शनी में भारत सरकार की पिछली 1 साल की उपलब्धियों की जानकारी दी गई है. जिसमें मुख्य रूप से अयोध्या विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से हल करना, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त करना, एनआरसी को संसद से पास कराना जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियां शामिल हैं. इस प्रदर्शन के जरिए आमजन को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ : 3 करोड़ की जमीन पर 2.5 करोड़ का भाजपा कार्यालय, आज हुआ भूमि पूजन
ये प्रदर्शनी 18 दिसंबर तक गोरा बादल स्टेडियम में सुबह 9 से रात 7 बजे तक जारी रहेगी. शनिवार को पहले दिन आमजन में प्रदर्शनी के प्रति काफी उत्साह देखा गया. केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लेने के लिए आमजन की भीड़ देखी गई. इस अवसर पर सांसद जोशी के साथ ही लोक संपर्क दिल्ली की निदेशक मंजू मीणा, प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो जयपुर की निदेशक ऋतु शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष रतन गाडरी, स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, रघु शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष सागर सोनी, श्रवणसिंह राव सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता, पदाधिकारियों सहित कई आमजन मौजूद रहे.