ETV Bharat / state

पान व्यापारी के गोदाम से 75 हजार का सामान चोरी, पुलिस ने 24 घण्टे में किया पर्दाफाश

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में पान व्यापारी के गोदाम से हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटों में खुलासा कर लिया. साथ ही चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं, चोरी किए सामानों को भी जब्त कर लिया गया है.

पान व्यापारी के गोदाम से हुई चोरी,  Theft of a Pan trader's warehouse , कुशलगढ़ में चोरी, theft in kushalgarh
पान व्यापारी के गोदाम से 75 हजार की चोरी, चोर हुए गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 6:35 AM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कस्बे में गत 8 दिसंबर की देर रात्रि लगभग 10 बजे के करीब पान व्यापारी के दुकान में चोरी हो गई थी. पान व्यापारी स्वप्निल उर्फ लालू सिगांवत के बांसवाड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित गोदाम का दरवाजा खोल कर 7 कार्टन मिराज, एक कार्टन सिगरेट और पांच हजार रुपये नकदी चुरा ले गए थे.

पान व्यापारी के गोदाम से 75 हजार की चोरी, चोर हुए गिरफ्तार

चोरी का पता लगने पर अगले दिन सोमवार शाम कुशलगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. वहीं, व्यापारी के गोदाम के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए गए थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुशलगढ़ पुलिस ने मंगलवार की देर शाम को अज्ञात चोरों की पहचान की. चोरों में योगेंद्र सिंह उर्फ चिराग, जेकीनाथ और अल्केश शामिल थे. तीनों चोरों की तलाश कर उनसे पूछताछ कि गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया.

पढ़ेंः बांसवाड़ा: कृषि एवं जनजातीय स्वराज अभियान के तहत किसान सम्मेलन का आयोजन

इनके कब्जे से चोरी हुए सात कार्टन मिराज और एक कार्टन सिगरेट बरामद किये गये हैं, जिसकी कुल कीमत 80 हजार है. इस मामले का खुलासा थानाधिकारी हनुवंतसिहं सिसोदिया, एएसआई उदयसिंह, कानि.भूपेंद्र सिंह, अविनाश, दिव्यजीत सिंह ने किया.

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कस्बे में गत 8 दिसंबर की देर रात्रि लगभग 10 बजे के करीब पान व्यापारी के दुकान में चोरी हो गई थी. पान व्यापारी स्वप्निल उर्फ लालू सिगांवत के बांसवाड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित गोदाम का दरवाजा खोल कर 7 कार्टन मिराज, एक कार्टन सिगरेट और पांच हजार रुपये नकदी चुरा ले गए थे.

पान व्यापारी के गोदाम से 75 हजार की चोरी, चोर हुए गिरफ्तार

चोरी का पता लगने पर अगले दिन सोमवार शाम कुशलगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. वहीं, व्यापारी के गोदाम के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए गए थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुशलगढ़ पुलिस ने मंगलवार की देर शाम को अज्ञात चोरों की पहचान की. चोरों में योगेंद्र सिंह उर्फ चिराग, जेकीनाथ और अल्केश शामिल थे. तीनों चोरों की तलाश कर उनसे पूछताछ कि गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया.

पढ़ेंः बांसवाड़ा: कृषि एवं जनजातीय स्वराज अभियान के तहत किसान सम्मेलन का आयोजन

इनके कब्जे से चोरी हुए सात कार्टन मिराज और एक कार्टन सिगरेट बरामद किये गये हैं, जिसकी कुल कीमत 80 हजार है. इस मामले का खुलासा थानाधिकारी हनुवंतसिहं सिसोदिया, एएसआई उदयसिंह, कानि.भूपेंद्र सिंह, अविनाश, दिव्यजीत सिंह ने किया.

Intro:कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ कस्बे में गत 8 दिसंबर की देर रात्री लगभग 10 बजे के करीब पान व्यापारी स्वप्निल उर्फ लालु सिगांवत के बांसवाड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित गोदाम का दरवाजा खोल कर 7 कार्टून मिराज व एक कार्टून सिगरेट एवं पांच हजार रुपये नकदी चुरा ले गए थे.Body:चोरी का पता अगले दिन लगने पर कल देर शाम कुशलगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई वहीं व्यापारी के गोदाम के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए थे। सीसीटीवी फुटेज आधार पर कुशलगढ़ पुलिस ने आज देर शाम को अज्ञात चोरों की पहचान की गई तो योगेंद्र सिंह उर्फ चिराग पुत्र चेनसिंह राजपूत निवासी कुशलगढ़, जेकीनाथ पुत्र प्रभुलाल कनिपा निवासी पोटलिया, अल्केश पुत्र नरेश टेलर निवासी वागडियाफला द्वारा चोरी करना पाया गया.उक्त तीनों चोरों की तलाश कर बाद पुछताछ कर गिरफ्तार किये गये।Conclusion:इनके कब्जे से चोरी हुए सात कार्टून मिराज व एक कार्टून सिगरेट बरामद किये गये.जिसकी कुल किमत 80 हजार हैं।
इस मामले का खुलासा थानाधिकारी हनुवंतसिहं सिसोदिया, एएसआई उदयसिंह, कानि.भूपेंद्र सिंह, अविनाश, दिव्यजीत सिंह ने किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.