कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कस्बे में गत 8 दिसंबर की देर रात्रि लगभग 10 बजे के करीब पान व्यापारी के दुकान में चोरी हो गई थी. पान व्यापारी स्वप्निल उर्फ लालू सिगांवत के बांसवाड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित गोदाम का दरवाजा खोल कर 7 कार्टन मिराज, एक कार्टन सिगरेट और पांच हजार रुपये नकदी चुरा ले गए थे.
चोरी का पता लगने पर अगले दिन सोमवार शाम कुशलगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. वहीं, व्यापारी के गोदाम के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए गए थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुशलगढ़ पुलिस ने मंगलवार की देर शाम को अज्ञात चोरों की पहचान की. चोरों में योगेंद्र सिंह उर्फ चिराग, जेकीनाथ और अल्केश शामिल थे. तीनों चोरों की तलाश कर उनसे पूछताछ कि गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया.
पढ़ेंः बांसवाड़ा: कृषि एवं जनजातीय स्वराज अभियान के तहत किसान सम्मेलन का आयोजन
इनके कब्जे से चोरी हुए सात कार्टन मिराज और एक कार्टन सिगरेट बरामद किये गये हैं, जिसकी कुल कीमत 80 हजार है. इस मामले का खुलासा थानाधिकारी हनुवंतसिहं सिसोदिया, एएसआई उदयसिंह, कानि.भूपेंद्र सिंह, अविनाश, दिव्यजीत सिंह ने किया.