खण्डेला (सीकर). जिले के रींगस कस्बे में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जिसमे एक पक्ष के दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिनका रींगस चिकित्सालय में प्रथामिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया. वहीं, हमला करने वाले पक्ष के राधाकिशन रणवां भाजपा नेता पूर्व यूआईटी चेयरमैन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरीराम रणवां के भाई बताए जा रहे हैं. राधाकिशन पर पूर्व में भी थानों में मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं.
डीवाईएसपी बलराम मीणा ने जानकरी देते हुए बताया कि भारतीय स्कूल के संचालक राधाकिशन रणवा और उनके पड़ोसी बुड़ी परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया था. जिसमे एक पक्ष के अठारह लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है, वहीं, दूसरे पक्ष के दो लोगों को हमले में चोंटे आई है.
पढ़ेंः सीकर में प्रशासन ने शुरू की पंचायत चुनाव की तैयारी, पंचायत समितियों के वार्डों का किया पुनर्गठन
हरलाल पुत्र रूड़ाराम बुड़ी ने मामला दर्ज करवाया है कि वह सीकर गया हुआ था पीछे से उसके भाई को न्यायालय स्थगन की भूमि पर निर्माण कार्य करने की सूचना मिली तो वह कार्य रुकवाने गया था. इस पर वहां मौजूद राधा किशन रणवा, ओमप्रकाश रणवा, प्रभु दयाल रणवा, मदनलाल रणवा, विजय भार्गव सहित 15-20 अन्य लोगों ने हमला किया. जिसमें प्रेम देवी पत्नी मुकेश कुमार और गणपत लाल पुत्र रुड़ाराम बुड़ी को गंभीर चोंटे आई. जिनको जयपुर रैफर किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.
पढ़ेंः सीकरः पांच हजार का इनामी बदमाश नासिर को पुलिस ने किया गिराफ्तार
पुलिस ने इन अठारह लोगों को लिया हिरासत में
राधाकिशन (40), दीपक (37), राजेंद्र (35), महेंद्र कुमार (28), दिनेश कुमार (24), सज्जन कुमार (24), सुरेंद्र कुमार (29), सत्यनारायण (25), किशनलाल (25), फूलचंद (48), छोटुराम (45), महेंद्र कुमार (25), रामचंद्र (32), रिछपाल (32), मनोहर लाल (37), अरविंद कुमार (35), अश्वनी उर्फ नागा (27), प्रदीप उर्फ काला (31)