जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडीजी सौरभ श्रीवास्तव तीन दिवसीय जोधपुर दौरे पर हैं. जहां मंगलवार को जोधपुर के टाउन हॉल में उनका नाटक होगा. जिसमें एडीजी सौरभ श्रीवास्तव सहित उनकी धर्मपत्नी " आज एक एक्टर की मौत " थिएटर में एक्ट करेंगे.
एडीजी सौरभ श्रीवास्तव जोधपुर दौरे के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उनके द्वारा सोमवार को जोधपुर संभाग की सभी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई. जिसमें उन्होंने वर्ष 2019 में एसीबी द्वारा किन-किन तरह की कार्रवाई की गईं और कार्यवाही में कितनी गुणवत्ता रही, उन सभी को लेकर रिव्यू मीटिंग ली.
एडीजी ने बताया कि रिव्यू मीटिंग के आधार पर वर्ष 2020 में हम 2019 में की गई कार्रवाई से अच्छी कार्रवाई होने को लेकर प्रयास कर रहे हैं. रिव्यू मीटिंग में एडीजी सौरभ श्रीवास्तव ने एसीपी द्वारा की गई कार्रवाई में क्या क्या कमी रहीं, उन बातों पर भी बात की. साथ ही उन कमियों को भविष्य में दूर करने को लेकर भी चर्चा की गई.
एडीजी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार की नीति है कि भ्रष्टाचार को किसी प्रकार से टॉलरेट नहीं किया जाएगा. जिसके चलते एसीबी जीरो टॉलरेंस मोड पर काम कर रही है. एडीजी ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा अब आय से अधिक संपत्ति रखने वाले सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए जाएंगे, क्योंकि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार कर रहा है. एसीबी के पास उनके खिलाफ शिकायत लेकर कोई परिवादी नहीं आता तो ऐसे में एसीबी उन्हें ट्रैप नहीं कर सकती.
पढ़ें- कोटा : पुलिस के हेलमेट में 'तीसरी आंख', नहीं बच सकेंगे उपद्रवी
लेकिन अब एसीबी द्वारा सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के रिकॉर्ड, उनके संपत्ति इत्यादि की जांच करने के बाद अगर किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी के पास आय से अधिक संपत्ति पाई जाती है तो ऐसे भी मामले अब एसीबी में दर्ज किए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एडीजी सौरभ श्रीवास्तव के बताएगी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी के पास घोषित आय या वैद्य आय के स्रोत के अलावा अगर संपत्ति पाई जाएगी तो उसके खिलाफ भी एसीबी मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगा.