जयपुर. गुलाबी नगरी को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए जयपुर पुलिस की ओर से लंबे समय से 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' चलाया जा रहा है. जिसके तहत अब तक 100 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बात दें कि इस ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किए गए लोगों में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त बदमाश, सप्लायर और मुख्य तस्कर शामिल हैं. शुक्रवार को 'एमडी ड्रग्स' की तस्करी करने वाले तस्कर अनवर खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं गिरफ्तार किए गए तस्कर ने हैरान करने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि 'मम्मी-डैडी' के नाम से जाने जाने वाली खतरनाक ड्रग्स की चपेट में युवक-युवतियां, मॉडल, एयर होस्टेस और कामकाजी युवतियां भी शामिल है.
मामले में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि ड्रग्स की चपेट में 14 से लेकर 27 वर्ष तक के लोग शामिल हैं. जिनमें पढ़े-लिखे, अनपढ़, मजदूर से लेकर हर तबके के लोग आते हैं. ऐसे लोगों को जागरूकता अभियान के माध्यम से नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
पढ़ें: 49 नगरीय निकायों में मतदान संपन्न, कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे मंत्री धारीवाल
इसके साथ ही पुलिस के आला-अधिकारी विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जाकर स्टूडेंट्स को नशे की लत से दूर रहने और इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक कर रहे हैं. श्रीवास्तव ने बताया कि 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत अब तक 15 नौजवानों को नशे की लत छुड़वाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. ये ऑपरेशन आगे भी लगातार इसी तरह से जारी रहेगा.