जयपुर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब किचन गार्डन बनाया जाएगा. सरकारी स्कूलों के बच्चें किचन गार्डन में सब्जी और फल उगाएंगे. जिसका मिड डे मील में इस्तेमाल किया जाएगा.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूलों में किचन गार्डन बनाने के दिशा-निर्देश दिए हैं. जिन स्कूलों में किचन गार्डन बनाने के लिए पर्याप्त खाली जगह है, वहां आराम से फल और सब्जियां उगाई जा सकती है. जहां खाली जगह नहीं है, वहां भी छत आदि पर गमले में फल-सब्जियां उगाई जा सकती है. इसको लेकर पांच हजार रुपए का बजट दिया गया है. जिससे बीज, खाद आदि सामान खरीदा जा सकेगा.
जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानिया ने बताया कि स्कूलों में किचन गार्डन बनाया जाएगा. स्कूली बच्चों द्वारा हाथ धोने में काम लिया गया पानी का इस्तेमाल किचन गार्डन में किया जाएगा. जिससे पानी की भी बचत हो जाएगी और शुद्ध सब्जियां भी उगाई जाएंगी.
वहीं कई स्कूलों में किचन गार्डन बने हुए हैं. जिनको शिक्षकों और बच्चों द्वारा संभाला जाता है. किचन गार्डन से बच्चें एग्रीकल्चर की भी जानकारी भी ले सकेंगे. साथ ही शुद्ध और देशी सब्जियां भी बच्चों को खाने को मिलेंगी.