जयपुर. शहर की पहचान जल्द ही स्पोर्ट्स सिटी के रूप बनने जा रही है. जिसके लिए शहर में 133 बीघा जमीन पर खेलगांव विकसित किया जाएगा. जहां राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता होंगी. इस खेल गांव का विस्तृत लेआउट बनाने के लिए वास्तुविद और कंसलटेंट हायर किए जा रहे हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन भास्कर ए सावंत ने बताया कि खेल गांव को लेकर जो भूमि चिन्हित की गई है, वो ग्रीन इकोलॉजिकल जोन में है. जिसमें अन्य एक्टिविटी नहीं हो सकती, ऐसे में वहां सराउंडिंग रेजिडेंशियल एरिया के लिए खेल गांव उपयुक्त एक्टिविटी है. इसके लिए पहले ही व्यवस्था कर दी गई थी, लेकिन इसे अंजाम किस तरह से देना है, इस पर विचार नहीं हुआ था.
अब इसके लिए डिटेल कलेक्ट करना शुरू कर दिया गया है. इसके संचालन को लेकर उठे सवाल पर भास्कर ए सावंत ने साफ किया कि ये ज्यादा लागत की एक्टिविटी नहीं है. यहां खेलों के मैदान, ओपन जिम और ट्रैक विकसित किए जाएंगे. जिन के संचालन के लिए अलग व्यवस्था करने की जरूरत नहीं होगी.
बहरहाल, इंदिरा गांधी नगर विस्तार में जयपुर खेल गांव बनाया जाएगा. इस गांव में महत्वपूर्ण खेलों से संबंधित अंतरराष्ट्रीय स्तर के मापदंडों के अनुरूप खेल के मैदान विकसित किए जाने की भी बात की जा रही है. ऐसे में लागत और मेंटेनेंस को लेकर खड़े सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी है.