जयपुर. रविवार को भाजपा मुख्यालय में संगठनात्मक चुनाव को लेकर अहम बैठक हुई, इस दौरान वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पार्टी के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री वी. सतीश सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की. बता दें कि इन नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई. पार्टी नेताओं का कहना है कि राजे एक दिवसीय दौरे पर जयपुर हैंं. वो वी. सतीश से शिष्टाचार भेंट करने यहां आई थी.
पढ़ेंः पूर्व सीएम राजे के साथ CM गहलोत के पुत्र वैभव ने ली Selfie और Twitter पर डाली यह पोस्ट
वहीं पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के साथ मौजूदा निकाय चुनाव के बाद बनने वाले विभिन्न निकायों में बोर्ड और उसके बाद होने वाले पंचायत राज चुनाव सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, जिससे पार्टी आगामी रणनीति तय कर सकें.
संगठनात्मक चुनाव पर राजे की राय के लिए हुई बैठक
दरअसल, पार्टी में संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं और दिसंबर के पहले सप्ताह में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन भी होना है. इसलिए रविवार को हुई इन आला नेताओं के बीच बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. संगठन चुनाव को लेकर इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से चर्चा होना बताया जा रहा है, जिससे संगठनात्मक चुनाव आम सहमति से निपटाया जा सके.