जयपुर. सीएम गहलोत गुरुवार को राजधानी स्थित अरण्य भवन पहुंचे, जहां वह वे वन विभाग के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक लिए. बैठक के दौरान सांभर में हुई प्रवासी पक्षियों की मौत को लेकर भी अधिकारियों से रिपोर्ट और फीडबैक लिए. साथ ही झील में रेस्क्यू कार्यों पर भी गहलोत ने फीडबैक लिया.
इसके अलावा वन विभाग की कई बड़ी योजनाओं को लेकर वन मंत्री और वन विभाग के अधिकारियों संग चर्चा किए. बता दें कि वन और पर्यावरण विभाग के प्रेजेंटेशन के साथ बैठक की शुरुआत की गई. बैठक में वन मंत्री सुखराम बिश्नोई, सीएस डीबी गुप्ता, सीएम के प्रधान सचिव कुलदीप रांका, सीएम सचिव अभिजीत शर्मा सहित वन और पर्यावरण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक से पहले गहलोत ने अरण्य भवन में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने सीएम को झालाना, सरिस्का, रणथंभौर, मुकुंदरा हिल्स जंगल की लाइव स्कोर दिखाई. डीओआईटीसी की ज्वाइंट डायरेक्टर सोनिया चतुर्वेदी और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर ने सीएम को फीडबैक दिया.
वन विभाग के अधिकारियों ने सीएम को बताया कि सर्विलांस कैमरों की मदद से लगातार जंगलों की मॉनिटरिंग की जा रही है. वन्यजीवों के हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है, किसी भी तरह से कोई गलत गतिविधि नजर आने पर विभाग की ओर से तुरंत एक्शन लिया जाता है.
यह भी पढ़ें- अध्यक्ष पद के लिए कोटा के सांगोद में आज होगा नामांकन, इन लोगों ने ठोकी ताल
बता दें कि सीएम गहलोत कैमरा सर्विलांस कमांड सेंटर की टेक्नोलॉजी से खुश नजर आए और टेक्नोलॉजी को एडवांस बताया. इस दौरान अधिकारियों ने सीएम गहलोत से सपोर्ट की बात कही तो सीएम ने विभाग के अधिकारियों को कहा कि आपकी इच्छा शक्ति है तो सरकार का पूरा सहयोग रहेगा.