जयपुर. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से जारी राजनीतिक खींचतान के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों के जयपुर पहुंचने के बाद राजस्थान राजनीतिक गलियारों में चर्चा में बना हुआ है. महाराष्ट्र से कांग्रेस के अभी तक 35 विधायक जयपुर पहुंचे हैं. जबकि, 9 विधायकों के देर शाम तक और आने की संभावना जताई जा रही है.
महाराष्ट्र से जयपुर पहुंचे विधायकों को जयपुर के पास विस्ता रिसोर्ट में रुकवाया गया है. विधायकों के यहां पहुंचने के बाद से राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस के इस कदम को लेकर जहां सियासी चर्चाओं का बाजार गरम है. वहीं, कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. इन कयासों के बीच शनिवार दोपहर में रिसोर्ट से 18 विधायक अलग-अलग गाड़ियों से जयपुर घूमने के लिए निकले. सूत्रों का कहना है अभी मौजूद विधायकों के अलावा 9 और विधायक देर शाम या रात तक जयपुर पहुंच सकते हैं.
पढ़ें- महाराष्ट्र के विधायकों से मिलने पहुंचे सीएम गहलोत, शनिवार को मलिकार्जुन खड़गे भी आएंगे जयपुर
बता दें कि जयपुर पहुंचने वाले विधायकों से शुक्रवार रात 9:30 बजे मुख्यमंत्री गहलोत ने भी रेसोर्ट में पहुंच कर मुलाकात की थी. दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है तो ऐसे में कांग्रेस के विधायकों को कांग्रेस रूलिंग स्टेट में ही लाया गया है. इससे पहले भी राजस्थान उस समय चर्चाओं में हुआ था जब कर्नाटक के विधायकों को माउंट आबू में लाया गया था.
महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने पत्रकारों से की चर्चा
महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक नाना पटोले ने शनिवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान विधायक ने बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन पर उठाए सवाल. साथ ही कहा कि बीजेपी के विधायकों और मंत्रियों को असुविधा हो रही है. विधायक ने बताया कि रविवार तक कांग्रेस पार्टी के चुनाव पर्यवेक्षक भी जयपुर पहुंच सकते हैं.
पढ़ें- महाराष्ट्र में जारी घमासान पर सीएम गहलोत ने कहा- भाजपा करती है तोड़फोड़ की राजनीति
साथ ही नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के विधायक जयपुर में ही अपना नेता चुन सकते हैं. वहीं, पत्रकारों से बातचीत के बीच विधायक ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के कामकाज पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से अब तक शपथ हो जानी थी. लेकिन राज्यपाल केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं.
वहीं, महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के सवाल पर विधायक नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र के चारों प्रमुख दलों को बहुमत साबित करने का मौका दिया जाना चाहिए. अगर बिना मौका दिए राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है, तो कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. वहीं, रविवार को जयपुर में महाराष्ट्र कांग्रेस दल के नेता का चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है.