भीलवाड़ा. नागरिक संशोधन एक्ट के समर्थन में सोमवार को शहर के सांगानेरी गेट से भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट तक विशाल रैली का आयोजन हुआ. रैली में 20 से 30 हजार के बीच लोगों ने भाग लिया. रैली के साथ चल रही मातृशक्ति भी काफी संख्या में मौजूद थी.
रैली में साथ चल रही मातृशक्ति ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि नागरिक संशोधन के समर्थन में यह रैली निकाली जा रही है. मोदी जी अपने आप को कभी अकेला महसूस नहीं करें, हिंदुस्तान की पूरी जनता और मातृशक्ति आपके साथ हैं.
पढ़ें- CM गहलोत का PM मोदी और गृह मंत्री शाह के बयान पर पलटवार, कहा- मेरा नाम लेकर देश को गुमराह कर रहे हैं
मातृशक्ति ने कहा कि जो लोग एक्ट का विरोध कर रहे हैं, उनमें से 80 प्रतिशत लोगों को नहीं पता कि वास्तविकता क्या है. सिर्फ धर्म के नाम पर भ्रम फैलाया जा रहा है. आप बिहार, उत्तर प्रदेश देख सकते हैं, भीलवाड़ा में 80 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को नहीं पता कि सीएए की फुल फॉर्म क्या है और प्रस्तावना क्या है.
लोगों के भ्रम दूर करने के लिए मातृशक्ति ने कहा कि वो जिले की महिलाओं और पुरुषों के भ्रम दूर करने के लिए आज ही से घर-घर जाकर उनको इस बिल का मतलब समझाएंगी, क्योंकि बहुत से लोग सिर्फ इनको भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं. जनता पढ़ी लिखी है और धीरे-धीरे इसके समझ में आ जाएगा.