अलवर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत की ओर से प्रताप ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय 55वां प्रांत अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रांत अधिवेशन में जयपुर सहित विभिन्न जिले के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिभागी भाग लेंगे.
इस तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन में विभिन्न प्रस्तावों पर और विद्यार्थी परिषद के कार्यों को लेकर चर्चा होगी. विद्यार्थी परिषद द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी जाएगी. इस तीन दिवसीय अधिवेशन में 24 दिसंबर को प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉक्टर शैलेंद्र कुमार और डॉ. वीके अग्रवाल और रजिस्टर सहकारिता विभाग हरियाणा आईएएस मणिरामन राम रहेंगे.
पढ़ेंः अलवर में धूमधाम से मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती
उसके बाद 25 दिसंबर को कंपनी बाग में खुला अधिवेशन होगा और प्रताप ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उसके बाद 26 दिसंबर को अधिवेशन उद्घाटन का आयोजन होगा. जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान और उद्घाटन करता मनोज चाचान सहित अति विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया होंगे.