मंडीः जयराम सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल को लेकर द्रंग विधानसभा क्षेत्र के दो नेता आमने-सामने आ गए हैं. पूर्व मंत्री एवं द्रंग के पूर्व विधायक कौल सिंह ठाकुर के लगाए गए आरोपों का भाजपा के मौजूदा विधायक जवाहर ठाकुर ने करारा जबाव दिया है.
हाल ही में पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान जयराम सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल को निराशाजनक बताया था. कौल सिंह ने कहा था कि सरकार अफसरों के कहने पर चल रही है और सरकार की अपनी कोई सोच नहीं है. जयराम ठाकुर को नसीहत देत हुए कहा था कि वह सिर्फ सराज के ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के सीएम हैं, इसलिए एक समान दृष्टि से विकास करवाएं.
कौल सिंह ठाकुर के इन आरोपों का द्रंग से भाजपा के मौजूदा विधायक जवाहर ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि कौल सिंह ठाकुर न तो खुद कभी सीएम बन पाए और न ही मंडी से किसी दूसरे को बनने दिया. इसी कारण कौल सिंह ठाकुर पीड़ा में हैं.
ये भी पढ़ेंः विदाई समारोह में राजीव बिंदल ने जताया वीरभद्र सिंह का आभार
इतना ही नहीं विधायक जवाहर ठाकुर ने कौल सिंह को खुले मंच पर जनता के बीच विकास के मामले में बहस की चुनौती दे डाली है. जवाहर ठाकुर ने कहा कि मंच सजाने का सारा खर्च वह उठाने के लिए तैयार हैं, बशर्ते कौल सिंह ठाकुर बहस के लिए आएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश का समान और समुचित विकास करवाया जा रहा है. पूर्व में विकास के कोई काम नहीं हुए, इसलिए कौल सिंह ठाकुर को विकास नजर नहीं आ रहा है.