ETV Bharat / state

चलती HRTC बस का टूटा पट्टा, बाल-बाल बची 30 सवारियों की जान - निगम की बस सड़क से नीचे लुढ़क गई

बल्ह-टिक्कर सड़क मार्ग पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एचआरटीसी बस का पट्टा टूटने से निगम की बस सड़क से नीचे लुढ़क गई.

Road accident averted in Mandi
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 9:25 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 9:31 PM IST

मंडी: चौहारघाटी के बल्ह-टिक्कर सड़क मार्ग पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एचआरटीसी बस का पट्टा टूटने से निगम की बस सड़क से नीचे लुढ़क गई. घटना के वक्त बस में सफर करने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि चालक की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया.

Road accident averted in Mandi
सड़क से नीचे लटकी बस.

जानकारी के अनुसार, हादसे के समय बस में करीब 30 सवारियां थीं. एचआरटीसी के आरएम गोपाल शर्मा ने बताया कि बल्ह से लौट रही बस का पट्टा टूटने से ये हादसा पेश आया.

मंडी: चौहारघाटी के बल्ह-टिक्कर सड़क मार्ग पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एचआरटीसी बस का पट्टा टूटने से निगम की बस सड़क से नीचे लुढ़क गई. घटना के वक्त बस में सफर करने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि चालक की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया.

Road accident averted in Mandi
सड़क से नीचे लटकी बस.

जानकारी के अनुसार, हादसे के समय बस में करीब 30 सवारियां थीं. एचआरटीसी के आरएम गोपाल शर्मा ने बताया कि बल्ह से लौट रही बस का पट्टा टूटने से ये हादसा पेश आया.

Intro:मंडी। चौहारघाटी के बल्ह टिक्कर-डायनापार्क-तरयांबली कटिंडी मार्ग में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। एचआरटीसी बस के पटे टूटने से सड़क से नई है कि तरफ लुढ़क गई। जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
 Body:जानकारी के अनुसार चौहारघाटी के बल्ह टिक्कर से सुबह साढ़े नौ बजे चलने वाली मंडी डिपो की सरकारी बस एचपी 65 - 4639 जब सेगलडूग के पास पहुंची तो बस के अचानक पट्टे टूटने से बस सड़क से नीचे की ओर टेढ़ी हो गई। हालांकि किसी भी सवारियों को कोई चोट नही पहुंची है। बस के पट्टे लगभग 100 फुट पीछे ही गिर गए थे लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर बस सड़क से नीचे लुढ़क गयी होती तो बहुत जान माल का नुकसान हो सकता था। हादसे के समय बस में 25 से 30 सवारियां सफर कर रही थी लेकिन सवारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। यात्रियों को बाद में किराए पर टैक्सी कर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा।
वहीं, एचरिटीसी के आरएम गोपाल शर्मा ने बताया कि बल्ह से लौट रही बस के पट्टे टूटने से घटना पेश आई। हालांकि बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सही जगह पर नियंत्रण में लिया। बसों की रूटीन चेकिंग की जाती है। यहां अचानक पट्टे टूटने का मामला सामने आया है।Conclusion:
Last Updated : Nov 2, 2019, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.