चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. इसके लिए तमाम राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक चुके हैं. इसी कड़ी में अंबाला कैंट से बीजेपी विधायक अनिल विज से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव से पहले अपनी रणनीति पर चर्चा की.
'चुनाव के लिए बीजेपी तैयार'
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान खेल एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश में निश्चित तौर पर बीजेपी की सरकार बनेगी. क्योंकि विपक्ष को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है.
'गब्बर नहीं अनिल विज हूं'
जब अनिल विज से गब्बर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई मुझे किसी भी नाम से बुलाए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन मैं कल भी अनिल विज था, आज भी अनिल विज हूं और आगे भी अनिल विज ही रहूंगा.
'गुस्से में नियंत्रण में रहता हूं'
अनिल विज के गुस्से को लेकर कई तरह की खबरें अक्सर मीडिया में आती रहती हैं. इस पर उन्होंने कहा कि मैं कभी भी गुस्से में आपा नहीं खोता हूं. बल्कि गुस्से में हमेशा ज्यादा नियंत्रित रहता हूं.
'वर्क कल्चर सुधारने के लिए मारी थी रेड'
अनिल विज ने कहा कि 2014 में सरकार बनने के बाद बार-बार इसलिए रेड मारनी पड़ रही थी क्योंकि मैं वर्क कल्चर को सुधारना चाहता था. अब जबकि सब लाइन पर आ गए हैं तो रेड मारने की जरुरत नहीं है. अनिल विज ने कहा कि वैसे भी चलते घोड़े को चाबुक नहीं मारी जाती.
ये भी पढ़ें- 'हरियाणा का चक्रव्यूह' स्पेशल: विधायक महिपाल ढांडा ने कहा 'हमने विपक्ष की तरह लूट-खसोट नहीं की'