नई दिल्ली: नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस इतेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने व्हाट्सएप जासूसी मामले को लेकर कहा कि सरकार को इजराइल के राजदूत को तलब करके इस बारे में पूछना चाहिए.
उन्होंने हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री की निंदा करना कोई गुनाह नहीं है बल्कि लोकतांत्रिक हक है, वक्त तकाजा है, और जरूरी है. क्योंकि अब हमारा मोबाइल भी सुरक्षित नहीं है.