ETV Bharat / state

अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को सीखने टीम के साथ पहुंचे नेपाल सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी

नेपाल सरकार के संयुक्त सचिव अपने 11 सदस्यीय टीम के साथ अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल का जायजा लेने पहुंचे. टीम ने ETV भारत से बातचीत में अंबिकापुर के लोगों की जमकर तारीफ की.

Joint Secretary of Nepal Government arrives to Ambikapur
अंबिकापुर पहुंची नेपाल सरकार की टीम
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 9:20 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को सीखने के लिए नेपाल सरकार के संयुक्त सचिव अपने 11 सदस्यीय टीम के साथ अंबिकापुर पहुंचे.

नेपाल सरकार की टीम ने स्वच्छता मॉडल का लिया जायजा

यहां उन्होंने स्वच्छता दीक्षा केंद्र में अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल के तरीकों को सीखा और इस टीम ने अंबिकापुर के 17 SLRM सेंटरों सहित एग्रीगेशन सेंटर का भी मुआयना किया.

Joint Secretary of Nepal Government arrives to Ambikapur
स्वच्छता मॉडल को सीखने पहुंची टीम

नेपाल सरकार की टीम ने अंबिकापुर प्रबंधन की तारीफ की
अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को देखने के बाद नेपाल सरकार की टीम ने अंबिकापुर प्रबंधन की जमकर तारीफ की. खासतौर पर गार्डन के रूप में तब्दील हो चुकी डंपिंग यार्ड और सेप्टिक टैंक के पानी के रीस्टोरेशन के तरीके ने नेपाल से आई टीम को खासा प्रभावित किया.

Joint Secretary of Nepal Government arrives to Ambikapur
कचरों से आमदनी के सीखे तरीके

कचरों से आमदनी के अलग-अलग तरीकों का जायजा
इसके अलावा अंबिकापुर में महिलाओं द्वारा किया जाने वाला डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, SLRM सेंटरों में गीले कचरे और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने की विधि और सूखे कचरे, गीले कचरे से आमदनी के अलग-अलग तरीकों के बारे में दीक्षा केंद्र में सिखाया जाता है. वहीं टीम ने मौके पर जाकर इस काम का जायजा लिया.

Joint Secretary of Nepal Government arrives to Ambikapur
अंबिकापुर के लोगों की तारीफ की

'अंबिकापुर के लोगों ने किया बड़ा काम '

इस दौरान नेपाल सरकार के संयुक्त सचिव केदार प्रसाद पनेरु ने ETV भारत से खास बातचीत की. बातचीत में उन्होंने कहा कि 'अंबिकापुर के नाम में ही अंबिका है यह जगह खास है इस शहर के लोगों ने प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर बड़ा काम किया है. यहां जिस तरह से डंपिंग यार्ड को गार्डन का रूप दिया गया है वह अद्भुत है, वहीं उन्होंने स्वच्छता मॉडल को देखने के बाद कहा कि ये रिसर्च का विषय है हम कई अन्य शहरों के मॉडल भी देखेंगे और इसके बाद नेपाल में शुरू किए जाने वाले कार्य की कार्ययोजना बनाई जाएगी.'

Joint Secretary of Nepal Government arrives to Ambikapur
अलग-अलग यूनिट का लिया जायजा

फाइव स्टार रेटिंग हासिल कर चुका है अंबिकापुर

बता दें कि अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को पूरे देश में अपनाया गया है और अब यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुका है. स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में दूसरा स्थान और फाइव स्टार रेटिंग हासिल कर चुका अंबिकापुर नगर निगम अब से 1 स्टार रेटिंग की दावेदारी करने के साथ ही देश में नंबर वन आने की तैयारी कर रहा है. शहर के स्वच्छता मॉडल को देखने के लिए देशभर के विभिन्न शहरों से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही राजनीतिक दल के लोग आते रहते हैं.

सरगुजा: अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को सीखने के लिए नेपाल सरकार के संयुक्त सचिव अपने 11 सदस्यीय टीम के साथ अंबिकापुर पहुंचे.

नेपाल सरकार की टीम ने स्वच्छता मॉडल का लिया जायजा

यहां उन्होंने स्वच्छता दीक्षा केंद्र में अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल के तरीकों को सीखा और इस टीम ने अंबिकापुर के 17 SLRM सेंटरों सहित एग्रीगेशन सेंटर का भी मुआयना किया.

Joint Secretary of Nepal Government arrives to Ambikapur
स्वच्छता मॉडल को सीखने पहुंची टीम

नेपाल सरकार की टीम ने अंबिकापुर प्रबंधन की तारीफ की
अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को देखने के बाद नेपाल सरकार की टीम ने अंबिकापुर प्रबंधन की जमकर तारीफ की. खासतौर पर गार्डन के रूप में तब्दील हो चुकी डंपिंग यार्ड और सेप्टिक टैंक के पानी के रीस्टोरेशन के तरीके ने नेपाल से आई टीम को खासा प्रभावित किया.

Joint Secretary of Nepal Government arrives to Ambikapur
कचरों से आमदनी के सीखे तरीके

कचरों से आमदनी के अलग-अलग तरीकों का जायजा
इसके अलावा अंबिकापुर में महिलाओं द्वारा किया जाने वाला डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, SLRM सेंटरों में गीले कचरे और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने की विधि और सूखे कचरे, गीले कचरे से आमदनी के अलग-अलग तरीकों के बारे में दीक्षा केंद्र में सिखाया जाता है. वहीं टीम ने मौके पर जाकर इस काम का जायजा लिया.

Joint Secretary of Nepal Government arrives to Ambikapur
अंबिकापुर के लोगों की तारीफ की

'अंबिकापुर के लोगों ने किया बड़ा काम '

इस दौरान नेपाल सरकार के संयुक्त सचिव केदार प्रसाद पनेरु ने ETV भारत से खास बातचीत की. बातचीत में उन्होंने कहा कि 'अंबिकापुर के नाम में ही अंबिका है यह जगह खास है इस शहर के लोगों ने प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर बड़ा काम किया है. यहां जिस तरह से डंपिंग यार्ड को गार्डन का रूप दिया गया है वह अद्भुत है, वहीं उन्होंने स्वच्छता मॉडल को देखने के बाद कहा कि ये रिसर्च का विषय है हम कई अन्य शहरों के मॉडल भी देखेंगे और इसके बाद नेपाल में शुरू किए जाने वाले कार्य की कार्ययोजना बनाई जाएगी.'

Joint Secretary of Nepal Government arrives to Ambikapur
अलग-अलग यूनिट का लिया जायजा

फाइव स्टार रेटिंग हासिल कर चुका है अंबिकापुर

बता दें कि अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को पूरे देश में अपनाया गया है और अब यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुका है. स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में दूसरा स्थान और फाइव स्टार रेटिंग हासिल कर चुका अंबिकापुर नगर निगम अब से 1 स्टार रेटिंग की दावेदारी करने के साथ ही देश में नंबर वन आने की तैयारी कर रहा है. शहर के स्वच्छता मॉडल को देखने के लिए देशभर के विभिन्न शहरों से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही राजनीतिक दल के लोग आते रहते हैं.

Intro:सरगुज़ा : अंबिकापुर अगर आपने सुना है और बार बार सुना है तो इसके पीछे की वजह है इस शहर की साफ-सफाई है और इसी साफ-सफाई की व्यवस्था ने नेपाल सरकार के प्रतिनिधियों को भी अंबिकापुर आने पर मजबूर कर दिया लिहाजा नेपाल सरकार के संयुक्त सचिव अपने देश की 11 सदस्य टीम के साथ अंबिकापुर पहुंचे और यहां स्वच्छता दीक्षा केंद्र में अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल के तरीकों को सीखा नहीं यह टीम अंबिकापुर के 17 एसएलआरएम सेंटरों सहित एग्रीगेशन सेंटर का मुआयना करने भी पहुंची।

अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को देखने के बाद नेपाल सरकार की यह टीम अंबिकापुर के प्रबंधन की जमकर तारीफ करती देखी गई खासतौर पर गार्डन के रूप में तब्दील हो चुका डंपिंग यार्ड और सेप्टिक टैंक के पानी के रीस्टोरेशन के तरीके ने नेपाल से आए अतिथियों को खासा प्रभावित किया।

इसके अलावा अंबिकापुर में महिलाओं के द्वारा किया जाने वाला डोर टू डोर कचरा कलेक्शन इसके बाद एसएलआरएम सेंटरों में कचरे की छटाई गीले कचरे और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने की विधि सूखे कचरे से आमदनी के तरीके गीले कचरे से कंपोस्ट खाद व बायोगैस बनाने के तरीके * सिर्फ दीक्षा केंद्र में सिखा गया बल्कि मौके पर जाकर इस टीम ने इस कार्य का जायजा लिया।

गौरतलब है कि अंबिकापुर का स्वच्छता मॉडल पूरे देश में अपनाया गया है और अब यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान स्थापित कर चुका है स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में दूसरा स्थान और फाइव स्टार रेटिंग हासिल कर चुका अंबिकापुर नगर निगम अब से 1 स्टार रेटिंग की दावेदारी करने के साथ ही देश में नंबर वन आने की तैयारी कर रहा है शहर के स्वच्छता मॉडल को देखने के लिए देशभर के विभिन्न शहरों से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही राजनीतिक दल के लोग आते रहते हैं लेकिन इस बार नगर निगम अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को देखने के लिए नेपाल के संयुक्त सचिव केदार प्रसाद पनेरु खुद अंबिकापुर पहुंचे और उनके साथ मंत्रालय के कई अधिकारी सहित नेपाल के महापौर भी टीम में शामिल रहे।



Body:इस दौरान नेपाल सरकार के संयुक्त सचिव केदार प्रसाद पनेरु ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और इस बातचीत में उन्होंने कहा कि अंबिकापुर के नाम में ही अंबिका है यह जगह खास है इस शहर के लोगों ने प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर बड़ा काम किया है यहां जिस तरह से डंपिंग यार्ड को गार्डन का रूप दिया गया है वह अद्भुत है वहीं उन्होंने स्वच्छता मॉडल को देखने के बाद कहा कि रिसर्च का विषय है हम कई अन्य शहरों के मॉडल भी देखेंगे और इसके बाद नेपाल में शुरू किए जाने वाले कार्य की कार्ययोजना बनाई जाएगी।

121_केदार प्रसाद पनेरू (ज्वाइंट सेक्रेटरी नेपाल सरकार)

बाईट02_डॉ नितेश शर्मा (टीम लीडर नगरीय प्रशासन विभाग छ.ग.)

देश दीपक सरगुज़ा


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.