मुंगेली: जिले में मौजूद पंडित ज्वाला प्रसाद मिश्र विज्ञान महाविद्यालय में जलभराव की समस्या से परेशान छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. छात्र जल्द से जल्द इस समस्या के निराकरण की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें : शिक्षक दिवसः राज्य के 48 शिक्षकों को मिलेगा सम्मान, देंखे लिस्ट
दरअसल, क्षेत्र में दो दिनों में हुई लगातार बारिश और सही ढंग से जल निकासी नहीं होने के कारण कॉलेज परिसर में पानी भर गया है. इसके कारण यहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां हर बारिश के मौसम में ये स्थिति निर्मित हो जाती है. इसी समस्या से पीड़ित कॉलेज के छात्रों ने मुंगेली कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को समस्याओं के जल्द निराकरण करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.