गरियाबंद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई है, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी. मतदान के बाद मतदान स्थल पर ही मतगणना प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसका परिणाम शाम 7 बजे तक स्पष्ट हो जाने की उम्मीद है.
शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों में कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है. मतदाताओं का कहना है कि वे मतदान को लेकर बहुत उत्साहित हैं. मतदाता ने बताया कि सुबह से ही शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग उपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे हैं.
मतदान करने का दिया संदेश
वहीं युवा मतदाताओं ने बताया कि उसे मतदान करके बहुत अच्छा लगा. लोगों के मत से जो भी प्रत्याशी चुनकर आएगा वो हमारे गांव के विकास के लिए काम करे गांव का विकास करे.