ETV Bharat / technology

पेड यूजर्स के लिए ChatGPT ने लॉन्च किया ये खास फीचर, जानें कैसे करें यूज - OpenAI Memory Feature

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 30, 2024, 5:18 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

OpenAI Memory Feature For ChatGPT Users : ओपनएआई ने चैटजीपीटी प्लस सब्सक्राइबर्स के लिए खास मेमोरी फीचर को लॉन्च कर दिया है. यहां जानें मेमोरी फीचर को कैसे यूज करना है.

हैदराबाद:ChatGPT का यूज दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है और इसके यूजर्स की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. इस कड़ी में और सुविधाओं को एड करते हुए OpenAI ChatGPT ने पेड यूजर्स के लिए लेटेस्ट फीचर लॉन्च कर दिया है, जिससे यूजर्स को अब कई सुविधाएं मिलेंगी. OpenAI ने मेमोरी फीचर लॉन्च किया है.

OpenAI Memory Feature
OpenAI Memory Feature

बता दें कि OpenAI ChatGPT ने यूजर्स के लिए मेमोरी फीचर लॉन्च कर दिया है. इस फीचर से यूजर्स को चैटबॉट के प्रश्नों और सिंबल जैसी जानकारी को अधिक स्थायी रूप से बनाए रखने की अनुमति मिलेगी. प्रारंभ में यह सुविधा एक छोटे ग्रुप तक सीमित थी, अब यह सुविधा यूरोप या कोरिया के बाहर सभी पेड करने वाले ChatGPT प्लस यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है. ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के अनुसार मेमोरी डिटेल्स याद रखने और बातचीत से सीखने में सक्षम बनाकर चैटजीपीटी प्रभावी एआई सपोर्टर बन जाता है.

OpenAI Memory Feature
OpenAI Memory Feature

एक बार जब यह आपकी हेल्प करता है तो आपके चैटबॉट को याद कर लेता है, तो यह लगातार मेमोरी में बना रहता है और उसे बार-बार सेव करने की जरूरत भी नहीं होगी. इसके बाद यूजर्स अपनी मेमोरी पर अपडेट पा सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को Memory Updated और Memory Manage पर क्लिक करके ChatGPT पर की गई चैट को भी कलेक्ट कर सकते हैं. वहीं, सेटिंग्स करके किसी भी समय मेमोरी पर पहुंचा जा सकता है.

इसके साथ कई चैट से जानकारी को याद रखने की क्षमता को दोहराने की आवश्यकता को समाप्त कर देती है, जिससे फ्यूचर चैट की संभावना भी बढ़ जाती है और यूजर्स के पास चैटजीपीटी की मेमोरी पर कंट्रोल होता है. यही नहीं यूजर्स अपने हिसाब से इसे कभी भी एक्टिव या डिएक्टिवेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले लीक हुई Huawei Watch Fit 3 स्मार्टवॉच, सामने आई शानदार झलक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.