ETV Bharat / state

हरियाणा में दलबदल का दौर जारी, जेजेपी के कई नेता बीजेपी में शामिल - Lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 30, 2024, 5:10 PM IST

Lok sabha election 2024
जेजेपी के कई नेता बीजेपी में शामिल

Lok sabha election 2024 : अभी चुनाव का मौसम हैं. राजनीतिक दल के नेता एक दल से दूसरे दल में जा रहे हैं. इसी क्रम में आज भाजपा में जननायक जनता पार्टी (जजपा) के कई नेता शामिल हो गये.

चंडीगढ़: भाजपा ने आज पंचकूला, सकेतड़ी रोड स्थित पार्टी कार्यालय पंचकमल में सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया. इस दौरान जजपा को अलविदा कहकर आए कई नेता भाजपा में शामिल हुए. इन नेताओं में जजपा से आए अशोक शेरवाल, कुसुम शेरवाल और हरपाल कंबोज शामिल हैं. इन सभी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा में शामिल कराया. इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, राज्य मंत्री असीम गोयल और जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा व अन्य नेता भी मौजूद रहे.

भाजपा में शामिल नेताओं का किया स्वागत: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं का स्वागत किया. इस दौरान समारोह में जजपा से भाजपा में शामिल हुए नेताओं के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक और अन्य लोग पहुंचे. मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा में शामिल नेताओं के गले में पार्टी का पटका पहनाने के समय उनके समर्थकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ नारेबाजी भी की. मुख्यमंत्री ने सभी नेताओं को पार्टी का पटका पहनाकर औपचारिक तौर पर उन्हें भाजपा में शामिल कराया.

प्रदेश में बिना पर्ची-खर्ची के मिल रहा रोजगार: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में आज बिना पर्ची-खर्ची के रोजगार मिल रहा है. यही कारण है कि युवाओं का सरकार पर भरोसा बढ़ा है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने संविधान का अपमान किया है. भाजपा की मजबूती बयां करते हुए बोले कि कांग्रेस विपक्ष में भी बैठने लायक नहीं रहेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार के कई कार्य व उपलब्धियां भी गिनाई.

भाजपा की मजबूती से कांग्रेस बौखलाई: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा के 10 साल के ऐतिहासिक कार्यों और उपलब्धियां से कांग्रेस बौखलाई हुई है. जबकि बीते 10 वर्षों में संविधान से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को सशक्त करने का काम किया है. यही कारण है कि कांग्रेस-जजपा लोगों का भरोसा खो चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने कांग्रेस के शासन को देखा है, जो प्रताड़ित करने वाला था. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठ और भ्रम फैला रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अमित शाह के वीडियो मामले संबंधी उच्च स्तरीय जांच जारी होने की बात भी कही.

ये भी पढ़ें: अपनों की नाराजगी के बीच कांग्रेस को मिला जेजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का साथ, क्या इससे लोकसभा चुनाव में बनेगी बात ?

ये भी पढ़ें: पंचकूला में विजय संकल्प रैली, सीएम बोले- घमंडिया गठबंधन से बचें और कमल को वोट दें, बंतो कटारिया ने 10 वर्षों की योजनाएं गिना मांगी वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.