ETV Bharat / state

बिजली नहीं तो वोट नहीं, हरदा में सैकड़ों किसानों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी - Farmers warned to boycott elections

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 7:09 PM IST

FARMERS WARNED TO BOYCOTT ELECTIONS
सैकड़ों किसानों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की दी चेतावनी

हरदा के सैकड़ों किसान बिजली और नहर में पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. किसानों ने समय पर बिजली नहीं मिलने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की भी चेतावनी दी. वहीं, एसडीएम ने किसानों की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है.

सैकड़ों किसान बिजली और नहर में पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे

हरदा। हरदा में 22 गांव के किसान बिजली और नहर में पानी की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें समय पर बिजली नहीं दी गई, तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे. किसानों ने बताया कि उनकी फसल खराब हो रही है. इस दौरान सैकड़ों किसान बिजली नहीं तो वोट नहीं का बैनर हाथों में लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने बिजली नहीं तो वोट नहीं के नारे भी लगाए.

चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी

किसानों ने कहा कि क्षेत्र के दर्जनों गांव में मूंग की फसल लगी हुई है. बिजली नहीं मिलने से फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है. किसानों ने कहा कि समय पर बिजली नहीं मिलने से फसल बर्बाद हो जाएगी. फसल सूखने को लेकर 22 गांवों के सभी किसान पूरी तरह से परेशान हो गए हैं. इसलिए किसानों ने अब यह फैसला लिया है कि यदि समय पर बिजली और पानी नहीं मिला तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

ये भी पढ़ें:

AC चलाएं तो इस तरह बचाएं बिजली, बिल देखकर नहीं छूटेंगे पसीने

इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाले में 4 गिरफ्तार, सभी को खातों में हुआ करोड़ों का ट्रांसफर

मतदान करने की अपील

किसान हीरालाल पटेल ने बताया कि "सोनतलाई फीडर से आसपास के गांवों में बिजली सप्लाई होती है लेकिन पिछले 48 घंटों से हम लोगों के गांवों में बिजली नहीं है. मजबूर होकर सभी किसानों को कलेक्ट्रेट आना पड़ा है." उन्होंने कहा कि हमारी समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो हम आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. इसको लेकर एसडीएम ने कहा कि किसानों की समस्या का निराकरण किया जाएगा. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से मतदान करने की अपील भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.