ETV Bharat / state

सूर्यवंशी समाज को भाया विष्णु देव साय का संदेश, बीजेपी को मिला सियासी माइलेज - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 3, 2024, 9:00 PM IST

Updated : May 3, 2024, 9:51 PM IST

LOK SABHA ELECTION 2024
बीजेपी को मिला सियासी माइलेज(ETV BHARAT)

जांजगीर चांपा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का खास संदेश लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा सूर्यवंशी समाज के लोगों के बीच पहुंचे. सीएम का संदेश सुनकर समाज के लोग गदगद हो गए.

बीजेपी को मिला सियासी माइलेज (ETV BHARAT)

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा लोकसभा सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट है. इस सीट पर सूर्यवंशी समाज के वोटरों की संख्या अच्छी खासी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का खास संदेश लेकर डिप्टी सीएम चांपा पहुंचे. सीएम ने अपने वर्चुअल संदेश में सूर्यवंशी समाज को पूरी तरह से आश्वस्त करते हुए कहा कि आरक्षण किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होगा. आरक्षण संविधान की आत्मा है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भ्रम फैलाने का काम किया है. खुद मोदी जी भी कह चुके हैं कि आरक्षण जैसे चल रहा था चलता रहेगा. कभी खत्म नहीं होगा.

सूर्यवंशी समाज बीजेपी के साथ !: सूर्यवंशी समाज के सम्मेलन में पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं. जो कमियां हैं उसे हम दूर करेंगे. जो आपकी जरूरत है उसे पूरा करेंगे ये सरकार का वादा है. सूर्यवंशी समाज के सम्मेलन के मंच से विजय शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े को जिताने की अपील की.

''हम ये भरोसा दिलाने आए हैं कि आरक्षण किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होगा. आरक्षण संविधान की आत्मा है. खुद पीएम मोदी ने भी दोहराया है कि आरक्षण को लेकर कांग्रेस भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है. - विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

''खुद मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि आरक्षण खत्म नहीं होगा. आरक्षण को खत्म किए जाने की भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं. हमें मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की बातों पर पूरा भरोसा है''. - राजेश भोसले, प्रतिनिधि, सूर्यवंशी समाज



7 मई को है मतदान: तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर मतदान होना है. मतदान से पहले पिछड़े समाज को साधने के हर संभव कोशिश बीजेपी कर रही है. सूर्यवंशी समाज के सम्मलेन में शामिल होने से पहले विजय शर्मा रामनामी समाज के कार्यक्रम में भी पहुंचे थे.

दुर्ग लोकसभा चुनाव में बिरनपुर हिंसा का मुद्दा गरमाया, बेमेतरा में पूर्व गृह मंत्री का बड़ा बयान - Durg Lok Sabha election
सरगुजा में वोटकटवा प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं फूल और हाथ का खेल - LOK SABHA ELECTION 2024
फूलो देवी नेताम का दावा, बीजेपी के ही लोग सरोज पांडे के पीछे पड़े हुए हैं - Phulo Devi Netam in Korba
Last Updated :May 3, 2024, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.