ETV Bharat / state

भारी बर्फबारी के बीच स्पीति के पांगमो में फंसे 8 सैलानी, देर रात किया रेस्क्यू - Snowfall in Lahaul Spiti

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 1:28 PM IST

8 Tourists stuck in Spiti Pangmo in snowfall Rescued
8 Tourists stuck in Spiti Pangmo in snowfall Rescued

8 Tourists stuck in Spiti Pangmo in snowfall Rescued: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में सोमवार शाम को भारी बर्फबारी हुई. जिसके चलते लाहौल-स्पीति घूमने आए सैलानी जगह-जगह फंस गए. स्पीति के पांगमो में भी 8 सैलानी फंस गए. जिन्हें देर रात पुलिस द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है.

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में एक बार बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने 30 अप्रैल को प्रदेशभर में बारिश-बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. लाहौल स्पीति जिले में भी बीते दिन जमकर बर्फबारी हुई हैं. वहीं, सोमवार को भारी बर्फबारी के चलते कई सैलानी स्पीति घाटी के पांगमो में 8 लोग फंस गए. जिन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. फंसे 8 सैलानियों को भी सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. सभी सैलानियों को देर रात रेस्क्यू किया गया है.

लाहौल-स्पीति पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि पांगमो में 8 सैलानी भारी बर्फबारी के बीच फंसे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी सैलानियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. सभी सैलानियों को पुलिस द्वारा सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया. इन सैलानियों में राजस्थान, घुमारवीं, बिलासपुर के रहने वाले युवक शामिल थे. जो स्पीति घाटी के पांगमो में घूमने के लिए निकले थे.

Snowfall in Himachal
हिमाचल में भारी बर्फबारी

'बीती शाम के समय भी अटल टनल से होते हुए 1000 वाहनों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है. बर्फबारी के चलते सड़क पर फिसलन बढ़ गई थी और वाहनों की आवाजाही इससे बुरी तरह से प्रभावित हुई थी. मंगलवार को हालांकि घाटी में मौसम साफ है, लेकिन अभी भी सड़क पर फिसलन बनी हुई है. जिसके चलते सैलानियों सहित अन्य वाहनों की आवाजाही को फिलहाल अटल टनल होते हुए लाहौल की ओर रोक दिया गया है. जैसे ही घाटी में मौसम साफ होगा तो वाहनों की आवाजाही को फिर से शुरू कर दिया जाएगा.' - मयंक चौधरी, एसपी लाहौल स्पीति

ये भी पढ़ें: अटल टनल में हुई 7 इंच बर्फबारी, 6 हजार से ज्यादा सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाला

ये भी पढे़ं: हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.