ETV Bharat / international

लंदन में संदिग्ध ने तलवार से कई लोगों पर किया हमला, किशोर की मौत, कई घायल - London Stabbing

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 30, 2024, 7:34 PM IST

Stabbing in London
लंदन में हमला

Stabbing in London: लंदन में एक संदिग्ध व्यक्ति ने तलवार और चाकू से लोगों पर हमला किया. इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई और चार अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.

लंदन: ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक बार फिर हमला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध व्यक्ति ने तलवार से लोगों पर हमला किया, जिसमें 13 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमले में घायल 13 वर्षीय बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि घटना में चार अन्य घायल हो गए, जिनमें दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, चारों अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह पूर्वोत्तर लंदन में हुई. हमलावर की पहचान 36 वर्षीय व्यक्ति के रूप में की गई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सुबह 7 बजे से ठीक पहले पुलिस को पूर्वोत्तर लंदन के हैनॉल्ट में एक वाहन को एक घर में घुसाए जाने और कई लोगों को चाकू मारे जाने की सूचना मिली थी.

पुलिस का आतंकी घटना से इनकार
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है जिसमें पीली स्वेटशर्ट में एक व्यक्ति तलवार लहराते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस ने अभी संदिग्ध के नाम का खुलासा नहीं किया है. वहीं, लंदन एम्बुलेंस सेवा का कहना है कि घटना के बाद पांच घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि 13 वर्षीय लड़के की गंभीर जख्म के कारण मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि अब क्षेत्र में कोई खतरा नहीं है. फिलहाल पुलिस ने आतंकी घटना से इनकार किया है.

ये भी पढ़ें- रूस के उत्तरी काकेशस में पुलिस चौकी पर हमला, 2 पुलिसकर्मी और 5 बंदूकधारी मारे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.