ETV Bharat / bharat

दिल्ली एम्स में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने की खुदकुशी - Nursing Student Suicide Case

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 30, 2024, 5:38 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 8:58 PM IST

बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने की खुदकुशी
बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने की खुदकुशी

दिल्ली एम्स अस्पताल में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली. उसके पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि पढ़ाई से तंग आ गई थी.

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स नई दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, एम्स अस्पताल से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली. घटना मंगलवार की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि दिनांक 30.04.2024 को लगभग 11:30 बजे एम्स नई दिल्ली के हॉस्टल में एक लड़की द्वारा आत्महत्या के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. कॉल मिलने पर स्थानीय पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा मृतक अवस्था में पाई गई. जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला. जहां उसने पढ़ाई के प्रेशर के चलते यह कदम उठाने की बात कही है. वहीं, एम्स अस्पताल के मीडिया सेल के मुताबिक, मृतक छात्रा बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. वह बिहार के शेखपुरा की रहने वाली थी.

दिल्ली एम्स में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने की खुदकुशी
दिल्ली एम्स में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने की खुदकुशी

बता दें, इसी साल 6 फरवरी को दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा का शव उसके हॉस्टल में फंदे से लटका पाया गया था. तब पुलिस को उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. इसके बाद नोएडा के कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रावास में एक छात्र ने 30 मार्च को आत्महत्या कर लिया था. तब भी पुलिस को मौके से कोई सुइसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था. वह गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला था. वह बीटेक एयरोस्पेस इंडिया में द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था.

ये भी पढ़ें:

Last Updated :Apr 30, 2024, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.