नई दिल्ली: दिल्ली का मौसम लगातार गर्म हो रहा है. अभी तक तापमान 41-42 डिग्री रिकॉर्ड किया जा रहा था लेकिन अब ये सीधे 45 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. मौसम विभाग ने वेस्ट राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, ईस्ट राजस्थान, पंजाब, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली में 18 मई और 19 मई के लिए हीटवेव अलर्ट जारी हुआ है. राजधानी में बुधवार को दोपहर में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को परेशान किया. अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आज कैसा रहेगा मौसम?
गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन के समय 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवा चलेंगी. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया, जबकि फरीदाबाद में गुरुवार सुबह तापमान 30 डिग्री, गुरुग्राम में 29 डिग्री, गाजियाबाद में 30 डिग्री, ग्रेटर नोएडा 29 डिग्री और नोएडा में 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग का मानना है कि शुक्रवार से अधिकतम तापमान 44 डिग्री को पार करने और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. शनिवार को 25-35 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गर्म हवा चलने से लोगों को भीषण लू का सामना करना पड़ेगा. तापमान भी 45 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है।.
अगले पांच दिन तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री के आसपास बना रहेगा.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड CPCB के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 229 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 221, गुरुग्राम में 235, गाजियाबाद में 191, ग्रेटर नोएडा में 298, नोएडा में 252 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के दो शहर एनएसआईटी द्वारका 318 और आनंद विहार में 310 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के 28 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 243, शादीपुर में 296, DTU में 253, आईटीओ में 238, सिरी फोर्ट में 232, आरके पुरम में 255, पंजाबी बाग में 238, आया नगर में 304, नॉर्थ कैंपस डीयू में 223, मथुरा रोड में 225, IGI एयरपोर्ट में 202, नेहरू नगर में 238, द्वारका सेक्टर 8 में 219, पटपड़गंज में 240, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 273, विवेक विहार में 232, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 213, नरेला में 276,ओखला फेस 2 में 238, बजीरपुर में 243, बवाना में 269, उड़ीसा में 218, मुंडका में 255, चांदनी चौक में 224, बुराड़ी क्रॉसिंग में 231, न्यू मोती बाग में 210, अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 7 इलाकों में AQI लेवल 100 और 200 के बीच में बना हुआ है. मंदिर मार्ग में 187, लोधी रोड में 172, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 172, नजफगढ़ में 176, श्री अरविंदो मार्ग में 188, दिलशाद गार्डन में 154, लोधी रोड में 159 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-जहांगीरपुरी में सीएम केजरीवाल ने किया रोड शो, भारी भीड़ के बीच किया जीत का दावा
ये भी पढ़ें- कहीं आपको नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा नारियल पानी? जानें किस तरह के लोगों को नहीं पीना चाहिए